यमुनानगरः हरियाणा के युमनानगर स्थित हथिनीकुंड बैराज के पास सरकार डैम का निर्माण कराने (dam construction protest in Yamunanagar) जा रही है. क्योंकि हर साल बरसात के मौसम में पहाड़ों से भारी बरसात के कारण यमुना तबाही मचाती है. इस तबाही से बचने और पानी की स्टोरेज के लिये इसका निर्माण किया जा रहा है. लेकिन डैम के निर्माण से नाराज कलेसर के ग्रामीणों ने विरोध (Kalesar villagers protest ) करना शुरू कर दिया है.
अभी सर्वे का काम जारी है. असल में भाजपा सरकार हथिनीकुंड बैराज (Hathnikund Barrage Yamunanagar) के पानी को स्टोर करने के लिये ये डैम बना रही है. हथिनीकुंड बैराज में जमा पानी न सिर्फ दिल्ली बल्कि कई राज्यों की प्यास बुझाता है. इस बैराज से पानी डायवर्ट तो किया जाता है मगर स्टोरेज नहीं होती है. इसलिये हरियाणा की मनोहर सरकार ने डैम बनाने का प्लान बनाया है.
इसमें पानी की स्टोरेज होगी. साथ ही जितनी जरुरत होगी उतना पानी सप्लाई किया जाएगा. हरियाणा सरकार हथिनीकुंड बैराज से करीब 5 किलोमीटर ऊपर डैम बनाने जा रही है. इस्कॉन दिल्ली के लीगल डायरेक्टर रमनरूप दास का कहना है कि सरकार को हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्र में डैम को बनाना चाहिये. उन्होंने कहा कि डैम के बनने से न सिर्फ पर्यावरण बल्कि हजारों पशु पक्षियों के रहने पर भी संकट आएगा.