हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर की एल्युमीनियम फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट, 7 मजदूर बुरी तरह झुलसे

इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक एल्युमीनियम फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट हुआ है. ये हादसा गैस सिलेंडर में आग लगने से हुआ. इस हादसे में 7 मजदूर बुरी तरह से झुलस गए हैं.

यमुनानगर की एलुमिनियम फैक्ट्री में जबरदस्त ब्लास्ट, 7 मजदूर बुरी तरह झुलसे

By

Published : Sep 16, 2019, 5:02 PM IST

यमुनानगर: इंडस्ट्रियल एरिया में उस वक्त हड़कप मच गया जब वहां स्थित एक फैक्ट्री में जोरदार ब्लास्ट हुआ. ब्लास्ट इनता जबरदस्त था कि देखते ही देखते आग ने फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. लोगों ने खुद आग को काबू पाने की कोशिश की और आग में झुलसे लोगों को बाहर निकाला.

हादसे में 7 लोग झुलसे
बता दें कि ये आग इंडस्ट्रियल एरिया स्थित विमल एल्युमीनियम प्राइवेट लिमिटेड में लगी. हादसे में 7 लोगों के बुरी तरह से झुलसने की खबर है. जिन्हें ट्रॉमा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक फैक्ट्री में मौजदू 400 किलो के एक सिलेंडर में आग लगने से ये हादसा हुआ. आग लगने से फैक्ट्री में जोरदार धमाका हुआ और फिर आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई.

एल्युमीनियम फैक्ट्री में ब्लास्ट, 7 लोग झुलसे

ये भी पढ़िए: HSSC ने सीएम के ट्वीट को बताया फर्जी, चेयरमैन बोले- समय पर होगी क्लर्क भर्ती परीक्षा

हो सकता था बड़ा हादसा
इस हादसे में फैक्ट्री मालिक के बेटे के भी घायल होने की खबर है. फैक्ट्री में आग की लपटे उठते ही आस-पास की फैक्ट्री में काम करने वाले लोग भी काम को छोड़ कर वहां से बाहर की ओर भागे, क्योंकि जिस जगह आग लगी थी, वहां दस गैस सिलेंडर और पड़े थे. अगर वो सिलेंडर फट जाते तो बड़ा हादसा हो सकता था.

ये भी पढ़िए: NRC पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने क्यों किया सरकार का समर्थन, जानिए पीछे की कहानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details