यमुनानगर: यमुनानगर स्तिथ इस्जैक हैवी इंजीनियरिंग लिमिटेड की ईमेल आइडी हैक कर हैकरों द्वारा सवा करोड़ की ठगी का मामला सामने आया है. ये पैसा लंदन के टीएसबी नाम के बैंक अकाउंट में डलवाया गया. इसका पता तब लगा, जब कंपनी के पास पेमेंट नहीं पहुंची. दो बार में यह ठगी की गई है. इस ठगी से जुड़ी पुलिस को दो अलग-अलग शिकायत मिली है जिस पर पुलिस ने कारवाई करते हुए धारा 420,406 और 66 डी के तहत दो एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
इस्जैक हैवी इंजीनियरिंग लिमिटेड विभिन्न तरह की लोहे की प्लेट, ट्यूब व अन्य सामान तैयार करती है यहां से माल विदेशों में भी जाता है कच्चा माल विदेशों से यहां मंगवाया जाता है. पुलिस को दी शिकायत में इस्जैक के वाइस प्रेसिडेंट मैटेरियल विभाग अनिल सुंदर ने बताया कि माल तैयार करने के लिए स्ट्रिप फीडिंग लाइन फ्रांस की बीएसबी कंपनी से मंगवाया जाता है. ईमेल के माध्यम से कंपनी से संपर्क किया जाता है. बीएसबी कंपनी की ओर से ईमेल के माध्यम से बीएनबी परिभाष बैंक का अकाउंट नंबर भेजा गया जिसमें 80 हजार 503 यूरो भेजे जाने थे. इसी बीच दो अक्टूबर 2020 को बीएसबी कंपनी व इस्जैक की ईमेल आइडी हैकरों ने हैक कर ली थी. जिस पर उनकी आइडी पर मैसेज भेजा गया जिसमें टीएसबी बैंक लंदन का अकाउंट नंबर दिया गया. इसमें 80 हजार 503 यूरो भिजवाने के लिए कहा गया. यह भारतीय मुद्रा के अनुसार 75 लाख 11 हजार 520 रुपये होते हैं. यह पैसा कंपनी के अकाउंट में डाल दिया गया. बाद में पता लगा कि बीएसबी कंपनी की ओर से यह मैसेज नहीं भेजा गया.
ये भी पढ़ें- बहादुरगढ़ महापंचायत में चढूनी-टिकैत में दिखी दूरी!