यमुनानगरः दिल्ली पुलिस की साइबर सेल ने जगाधरी के युवक पर महिला से रुपए ऐंठने को लेकर 420 का मामला (cyber fraud case in Yamunanagar) दर्ज किया है. पीड़ित की फर्जी आईडी पर किसी ने सिम लिया और फिर फोन पे के जरिए मुस्लिम महिला (cyber fraud in Delhi) से लगभग 3 हजार रुपए ठग लिए. आरोपी युवक का नाम विवेक है. जिसे के घर 19 जुलाई को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करने के लिए पहुंची थी.
यमुनानगर के युवक की फर्जी आईडी से दिल्ली में ठगी, पीड़ित ने साइबर थाने में दी शिकायत - cyber crime case in Yamunanagar
यमुनानगर के जगाधरी के रहने वाले युवक पर दिल्ली के शाहिन बाग में ठगी का मामला दर्ज हुआ है. पीड़ित युवक का नाम विवेक है जिसकी आईडी पर किसी ने सिम लेकर महिला से रुपए ठगे हैं. पीड़ित युवक ने अब साइबर क्राइम थाने में उसकी फर्जी (cyber fraud case in Yamunanagar) आईडी से सिम लेने का मामला दर्ज करवाया है.
ठगी के मामले में नाम आने के बाद आरोपी विवेक ने भी साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. विवेक ने शिकायत में लिखा है कि उसकी आईडी पर कोई सिम ले रहा है. इसकी जांच हो और आरोपियों को दबोचा जाए. पीड़ित ने बताया कि साल 2013 में भी उसके खिलाफ ऐसे ही एक ठगी का मामला (cyber crime case on Jagadhri youth in Delhi) दर्ज हुआ था और उसे जेल जाना पड़ा था.
कई दिनों बाद कानूनी कार्रवाई के बाद उसे जमानत मिली थी और वो जेल से बाहर आया था. उसकी आईडी से सिम लेकर किसी ने आईपीएल सट्टेबाजी में प्रयोग किया था. तब उसने मामले को ज्यादा गंभीरता से नहीं लिया था, लेकिन अब उसने साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करा उसकी आईडी पर सिम लेने वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है.