यमुना नगरः साइबर ठग नए नए तरीकों से बैंक ग्राहकों के खातों को हैक कर रुपये साफ कर रहे हैं. नया मामला छप्पर थाना क्षेत्र के गांव झाड़ चंदना में सामने आया जहां साइबर ठगों ने गांव झाड़ चंदना निवासी कुसुम देवी के अकाउंट को हैक कर उसमें से 90 हजार रुपये दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए. जिस अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए वह अकाउंट बिहार निवासी राहुल शर्मा के नाम पर है. पुलिस ने मामले की जांच के बाद आरोपी व्यक्ति के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
पीड़ित कुसुम देवी ने थाना छप्पर पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका पंजाब नेशनल बैंक में अकाउंट है, कुछ दिन पहले वह अपने अकाउंट से पैसे निकलवाने के लिए गईतो उसके अकाउंट से 90 हजार रुपये गायब मिले जब उसने बैंक अधिकारियों से अकाउंट में जांच करवाई तो पता चला कि उसके अकाउंट से 23 दिसंबर 2020 को दूसरे अकाउंट में 90 हजार रुपये ट्रांसफर किए गए हैं. जिस अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए हैं वह बिहार के राहुल शर्मा के नाम से था.
ये भी पढ़ेंःविदेश से हुए फ्रॉड को सुलझाना नामुमकिन! पैसा इन्वेस्ट करने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
युवती ने बताया कि उसे ना तो किसी ने फोन किया और ना ही किसी ने कोई पासवर्ड पूछा. इसके अलावा उसके पास किसी का फोन या लिंक भी नहीं आया, फिर भी उसके साथ ठगी हो गई. आरोप है कि साइबर हैकरों ने उसका अकाउंट हैक कर रुपये ट्रांसफर किए हैं. पुलिस ने आरोपी बिहार निवासी राहुल शर्मा के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.