यमुनानगर:हरियाणा के यमुनानगर में एक महिला ने खाकी के रखवालों पर गंभीर आरोप लगाए है पतासगढ निवासी महिला पुलिस के खिलाफ आज लघु सचिवालय के बाहर धरने पर बैठ गई और इंसाफ की गुहार लगा रही है महिला के साथ उसका पति भी धरने पर बैठा है.
यमुनानगर के लघु सचिवालय के बाहर बैठे पति-पत्नी का आरोप है कि उन्होंने एक टाटा-407 गाड़ी को बेचा था और उस के एवज में इन जिस व्यक्ति ने गाडी को खरीदा था उसने कागजात को पूरा नहीं किया था. इस बात को लेकर महिला के पति ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज करवा दी, लेकिन उसी शिकायत पर जब दो पुलिस कर्मचारी घर पर आए तो उन्होंने महिला का हाथ पकड़ लिया और उसके साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया. उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस ने महिला के साथ छेड़छाड़ भी की.