हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बिजली विभाग कर्मचारी ने किया लाखों का घोटाला, ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग - यमुनानगर

बिजली विभाग की लापरवाही का एक और मामला सामने आया है. जहां बिल भरने के बाद भी ग्रामीणों से फिर से चुकाए गए बिल के पैसे मांगे जा रहे हैं.

बिजली बिल के साथ कार्यालय पहुंचे ग्रामीण

By

Published : May 16, 2019, 8:44 AM IST

यमुनानगरः मामला यमुनानगर के साढोरा के बांसे वाला गांव का है. गांव वालों के मुताबिक बिजली बिल निजी कम्पनी ई-पे द्वारा भरे गए थे, लेकिन जब मार्च में बिल आया तो फिर से पिछले बिल के पैसे भी उसमे लगाए गए जो ग्रामीण भर चुके थे.

ग्रामीणों ने बताया गांव में 230 लोग हैं जिन्होंने बिल भरे थे उन सब का मिलाकर लगभग 6 लाख का नुकसान बनता है. उन्होंने बताया कि ये फर्जीवाड़ा ई-पे इंफॉर्मेशन प्राइवेट लिमिटेड के नाम की एक कंपनी ने किया है. ग्रामीणों को मुताबिक पिछले ढाई साल से यही कंपनी उनका बिल भर रही थी.

पढ़ेंःजर्जर हालत में गुरुग्राम का सामान्य अस्पताल, अब यहां होगा मरीजों का इलाज

जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने बिजली विभाग के सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर से इस मामले की शिकायत दी और कहा कि जल्द से जल्द उनके भरे हुए बिलों को विभाग अपडेट करे. वही इस मामले में बिजली विभाग के सुपरटेंडिंग इंजीनियर का कहना है कि वो कंपनी से बात करेंगे और सबके बिल अपडेट करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर कंपनी उनके पैसे नहीं भर्ती तो आरोपी अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

क्लिक कर देखें वीडियो

पढ़ेंःअपहरण की सूचना पर दौड़ती रही पुलिस, CCTV खंगाला को सामने आया सच

ABOUT THE AUTHOR

...view details