यमुनानगर:जिला उपायुक्त मुकुल कुमार ने बताया कि कोरोना वायरस के चलते घोषित कंटेनमेंट जोन आखिरी मरीज के अस्पताल से ठीक होने के 14 दिन बाद संबंधित क्षेत्र एवं कॉलोनी से हटाया जाता है. उन्होंने बताया कि जिले के 30 क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन मुक्त घोषित किया गया है. उपायुक्त ने बताया कि मकान नंबर 1493 विपिन कॉलोनी, मुखर्जी पार्क, 2242 राजेश कॉलोनी, कोऑपरेटिव बैंक जगाधरी को कंटेनमेंट जोन मुक्त किया गया है.
इसके अलावा जवाहर नगर फर्कपुर, 1429 मुखर्जी पार्क ग्राउंड फ्लोर जगाधरी, 386 मधुर कॉलोनी चिट्टा मंदिर रोड, 13 बी गली नंबर 13 आजाद नगर, 24-6 प्रोफेसर कॉलोनी , 30 लेबर कॉलोनी आईटीआई के सामने, कालिंदी कॉलोनी फेस-2 जगाधरी, कल्याणपुर, मलिकपुर, गांव कुलचंदु ब्लॉक जरीगो, खालसा कॉलेज के पास, रादौर, 1508 सैक्टर 17 जगाधरी, 2359 सेक्टर 17 जगाधरी, एलोय स्टील फैक्टरी दामला, गांव बापा तहसील रादौर, गांव चाहरोन, फर्कपुर राम मंदिर के पास, वर्कशाप, फिरोजपुर.