यमुनानगर: प्रदेश के बिजली मंत्री बेशक उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं दिए जाने के दावे करते हों, लेकिन ऐसा लगता है कि रादौर का बिजली निगम मंत्री के इन दावों से कोई मतलब नहीं रखता है. सोमवार को जब निगम कार्यालय में उपभोक्ता अपना बिजली बिल भरने गए तो, उन्हें कार्यालय में बिजली न होने का हवाला देकर कई घंटें भीषण गर्मी में खड़े होकर एंतजार करना पड़ा. जब इसकी सूचना मीडिया को लगी तो निगम द्वारा आनन-फानन में ऑफलाइन और अन्य तरीकों से बिल लिया जाने लगा.
दरअसल, सोमवार को जब उपभोक्ता रादौर बिजली निगम कार्यालय में अपना बिल भरने के लिए पंहुचे, तो उन्हें कार्यालय में बिजली न होने का हवाला दिया गया. उपभोक्ताओं का आरोप था कि निगम द्वारा कार्यालय के बाहर ऐसी कोई सूचना नहीं जारी की गई, जिससे उपभोक्ताओं को कई घंटों तक इस भीषण गर्मी के बीच परेशानी उठानी पड़ी. उन्होंने कहा कि कई उपभोक्ता तो कई घंटे की प्रतीक्षा के बाद वापस लौट गए.