हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

उपभोक्ता दिवस पर लोगों को किया गया जागरुक - undefined

विश्व स्तर पर 15 मार्च, उपभोक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है

उपभोक्ता दिवस

By

Published : Mar 16, 2019, 6:40 AM IST

यमुनानगर: जिला खाद्य आपूर्ति विभाग के द्वारा 15 मार्च को विश्व स्तर पर उपभोक्ता दिवस मनाया गया, जिसमें एक सेमिनार लगाया गया. इस अवसर पर उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया. इस प्रोग्राम में अलग-अलग वर्गों के लोगों ने भी हिस्सा लिया.

सुरेंद्र धोलादा, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग

गौरतलब है कि विश्व स्तर पर 15 मार्च, उपभोक्ता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी उपलक्ष्य में यमुनानगर के खाद्य आपूर्ति विभाग में भी एक सेमिनार का आयोजन किया गया.

खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के अधिकारी सुरेंद्र धोलादा ने बताया कि आज से 10 साल पहले उपभोक्ता इतने जागरूक नहीं थे. उन्होंने बताया कि अब समय-समय पर उपभोक्ता को उनके अधिकारों के बारे में बताया जाता है ताकि अगर उपभोक्ता के साथ कुछ गलत होता है तो उसके लिए वह कंज्यूमर कोर्ट में जा सके.

सुरेंद्र धोलादा ने बताया कि हर कंज्यूमर को यह पता होना चाहिए कि वह जो चीज ले रहे हैं उसकी क्वालिटी कैसी है, उसका मूल्य कैसा है और अगर इन बातों के लिए उसे कोई दिक्कत आती है तो वह कहां जाकर अपनी समस्या का समाधान करें. इन्हीं सब बातों के लिए आज इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया है.


For All Latest Updates

TAGGED:

consumer day

ABOUT THE AUTHOR

...view details