यमुनानगर: कृषि बिल को राज्यसभा से हरी झंडी मिलते ही अब किसानों ने अपने आंदोलन को तेज कर दिया है. यमुनानगर में किसानों के इस आंदोलन को कांग्रेस ने समर्थन दिया है और कहा कि दिन हो या रात कांग्रेस हमेशा किसानों के साथ इस बिल का विरोध करती रहेगी.
यमुनानगर में इस बिल को लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ मिलकर सरकार के खिलाफ हल्ला बोला और जमकर नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपकर बिल को पास न करने की अपील की. ये प्रदर्शन यमुनानगर लघु सचिवालय के बाहर बैठे किसानों के साथ किया गया.
कृषि बिल को लेकर कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ हल्ला बोला, देखें वीडियो विरोध प्रदर्शन के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च भी निकाला और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय में पहुंचे और प्रशासन को ज्ञापन सौपा. कांग्रेस के विधायक बिशनलाल सैनी ने कहा कि ये बिल किसानों को बर्बाद कर देगा. वे दिन रात किसानों के साथ ही रहेंगे.
ये भी पढ़ें- सीएम ने बताई लाठीचार्ज की परिभाषा, बोले- सेल्फ डिफेंस में किसानों पर चलीं लाठियां
उन्होंने कहा कि 25 सितंबर को किसानों ने जो भारत बंद का ऐलान किया वे उसमें भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेंगे. बता दें कि एक तरफ केंद्र सरकार इस बिल को किसानों की भलाई का और आजादी का बिल बता रही है तो दूसरी तरफ विपक्ष इस बिल को किसानों और व्यापारियों को बर्बाद करने वाला बिल बता रहा है.