यमुनानगर:हरियाणा में कांग्रेस अब प्रदेश सरकार को घेरने की तैयारी शुरू कर दी है. जिसको लेकर कांग्रेस द्वारा 16 फरवरी को प्रदेशभर में जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय एसी,एसटी औरओबीसी के आरक्षण को लेकर विरोध प्रदर्शन करेगी. यमुनानगर में होने वाले इसी धरना प्रदर्शन को लेकर आज रादौर विधायक बिशन लाल सैनी ने कार्यकर्ताओ के साथ बैठक की और उन्हें इस धरना प्रदर्शन में ज्यादा से ज्यादा लोगो की भागीदारी करवाने के लिए दिशा निर्देश दिए.
इस मौके पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए विधायक ने कहा की भाजपा आदिवासी व बैकवर्ड विरोधी है. उन्होंने कहा कि गरीबों के आरक्षण को खत्म करने के लिए भाजपा के षड्यंत्र का पर्दाफाश करने के लिए ही हरियाणा कांग्रेस 16 फरवरी को प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेगी और राज्यपाल के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देगी.