यमुनानगर: महात्मा गांधी की 151वीं जयंती को कांग्रेस ने काले दिवस के रूप में मनाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला सचिवालय पर हाथरस हत्याकांड को लेकर योगी आदित्यनाथ का पुतला फूंका और जिला उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बीजेपी सरकार में बेटियों के साथ अत्याचार हो रहे हैं. उनका कहना है कि बीजेपी का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा फेल हो रहा है.
इस दौरान कांग्रेस नेता निर्मल चौहान ने कहा कि हाथरस में बेटी के साथ दरिंदगी की गई और देर रात उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में रात के समय अंतिम संस्कार नहीं किया जाता है. कांग्रेस नेता ने हाथरस कांड की पीड़ित लड़की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को फेक बताया. उन्होंने कहा कि ये सब एक राजनीतिक षड्यंत्र है.