हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसानों का समर्थन करने गधौला टोल पहुंचे अकरम खान - अकरम खान किसान आंदोलन समर्थन

किसान गधौला टोल पर कई दिनों से धरना दे रहे हैं. किसानों के धरने में शामिल होने कांग्रेस नेता अकरम खान धरनास्थल पर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

akram khan gadhola toll plaza
किसानों का समर्थन करने गधौला टोल पहुंचे अकरम खान

By

Published : Jan 9, 2021, 10:58 AM IST

यमुनानगर:27 नवंबर से किसान कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं. इसके अलावा पिछले 15 दिनों से हरियाणा के सभी टोल किसानों की ओर से फ्री कराए गए हैं. यमुनानगर के गधोला टोल प्लाजा को फ्री कर किसान वहां धरना दे रहे हैं. किसानों के धरने में शामिल होने हरियाणा के पूर्व डिप्टी स्पीकर अकरम खान गधोला टोल प्लाजा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मौजूदा सरकार पर जमकर निशाना साधा.

पूर्व डिप्टी स्पीकर और कांग्रेस नेता अकरम खान ने कहा कि कानूनों को लागू करना या रद्द करना सब सरकार के हाथ में है और बीजेपी सरकार ने लोकसभा में बहुमत होने से इसे आसानी से पास करवा दिया, लेकिन राज्यसभा में जहां इसका विरोध होना था वहां सरकार ने ध्वनिमत से इसे पास करवा दिया.

उन्होंने आगे कहा कि अगर किसान इसके विरोध में है तो इसे सरकार को वापस लेना चाहिए. किसान इस ठंड में भी आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन सरकार है कि किसानों की सुध तक नहीं ले रही है. अकरम खान ने आगे कहा कि एक तरफ सरकार कोरोना का बहाना बनाकर किसानों को रोकना चाहती थी, लेकिन किसान अपनी मांगों को लेकर लगातार अड़े हुए हैं.

किसानों का समर्थन करने गधौला टोल पहुंचे अकरम खान

ये भी पढ़िए:सोनीपत: सिंघु बॉर्डर पर किसानों ने अस्थाई घर बनाने शुरू किए

उन्होंने कहा कि अगर अन्नदाता ही नहीं रहा तो देश कैसे बच पाएगा. साथ ही उन्होंने नए कानूनों के बारे में कहा कि इनसे ना सिर्फ किसान बल्कि आम वर्ग भी प्रभावित होगा. इनसे सिर्फ बड़े उद्योगपतियों को लाभ मिलने वाला है और बीजेपी सरकार सिर्फ बड़े उद्योगपतियों को ही आगे रखना चाहती है, जिसके चलते ये कानून लागू किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details