यमुनानगर: लोकसभा में मिली करारी हार के बाद से कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट गए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस से पूर्व मंत्री निर्मल सिंह ने रादौर का दौरा किया. जहां उन्होंने बीजेपी के मिशन-75 पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस का मिशन बीजेपी के मिशन को धूल चटाकर उनकी गलतफहमी को दूर करना है. साथ ही उन्होंने बीजेपी सरकार पर किसानों के प्रति दोहरी नीति अपनाने के आरोप भी लगाए हैं.
यमुनानगर: पूर्व मंत्री निर्मल सिंह का बयान, 'किसानों के साथ दोहरी नीति अपना रही बीजेपी सरकार' - लोकसभा
कांग्रेस के पूर्व मंत्री रहे निर्मल सिंह ने रादौर का दौरा किया. वहीं उन्होंने यहा कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरी. साथ ही बीजेपी सरकार पर तंज भी कसा. उन्होंने कहा बीजेपी सरकार किसानों के साथ दोहरी नीति अपना रही है.
उन्होंने कहा कि एक तरफ खट्टर सरकार गिरते भू-जल स्तर का हवाला देकर किसानों को धान की जगह मक्का बिजाई के लिए प्रोत्साहित कर रही है. वहीं भू-जल स्तर को बढ़ाने के लिए बनाई गई दादूपुर नलवी नहर को डी नोटिफाई करवा चुकी है, जिससे बीजेपी सरकार की किसानों के प्रति दोहरी नीति अपनाकर उनका शोषण किया जा रहा है.
वहीं उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक लेते हुए उनमें नया जोश भरा. इस बैठक में उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में और ज्यादा एनर्जी के साथ लोगों के बीच जाकर पार्टी का प्रचार करना है. इसी दौरान उन्होंने यह भी कहा की पार्टी हाईकमान से मांग कर उम्मीदवारों की जल्द से जल्द घोषणा की जाएगी, ताकि चुनाव अच्छी तैयारी के लिए उम्मीदवार को समय मिल सके.