हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस दफ्तर में बंद रहा ताला, बाहर बैठी रही पार्टी की प्रत्याशी - haryana assembly election 2019

कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल चौहान ने कार्यालय में ताला बंद होने के कारण नाराजगी जाहिर की. जिसके बाद उन्होंने ताला खुलवाने के लिए कई नेताओं को फोन किया.

कांग्रेस में फिर दिखी अंदरूनी गुटबाजी, कार्यालय में ताला बंद देखकर नाराज कांग्रेस प्रत्याशी

By

Published : Oct 5, 2019, 7:41 PM IST

यमुनानगर: हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस में अंदरूनी फूट आसानी से देखी जा सकती है. टिकट वितरण के बाद कांग्रेस की ये अंदरूनी फूट और तेजी से सबके सामने आ रही है. पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने हाल ही में कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है. इसके अलावा पार्टी में और भी कई छोटे-बड़े नाम हैं, जिनकी नाराजगी किसी ना किसी बहाने सामने आती रही हैं. यमुनानगर से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल चौहान आज इंटक भवन पहुंची. लेकिन भवन में ताला जड़ा हुआ था.

कांग्रेस कार्यालय में ताला बंद

कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल चौहान ने कार्यालय में ताला बंद होने के कारण नाराजगी जाहिर की. जिसके बाद उन्होंने ताला खुलवाने के लिए कई नेताओं को फोन किया. लेकिन चाबी के नाम पर सभी नेता टालमटोल करते रहे. कांग्रेस प्रत्याशी भवन के बरामदे में ही दरी बिछाकर अपने साथियों के साथ बैठ गईं. निर्मल चौहान ने कहा कि मैं कांग्रेस की छोटी सी कार्यकर्ता करता हूं. कांग्रेस की सच्ची सिपाही हूं.

नेताओं पर लगाया आरोप

उन्होंने कहा कि कुछ हमारे बड़े नेता कांग्रेस के मालिक बन कर बैठ गए हैं. उन्हीं के पास इन दफ्तरों की चाबी है. बार-बार फोन करने के बाद भी कभी किसी के पास तो कभी किसी के पास इस दफ्तर की चाबी बता रहे हैं. उनसे जब पूछा गया कि इस बात की चर्चा वो हाईकमान से करेंगी. तब उन्होंने कहा कि एक बार सभी कार्यकर्ता आ जाएं, इसके बाद फैसला लिया जाएगा कि क्या करना है.

कांग्रेस में फिर दिखी अंदरूनी गुटबाजी, कार्यालय में ताला बंद देखकर नाराज कांग्रेस प्रत्याशी

ये भी पढ़ें: अशोक तंवर के इस्तीफे से कांग्रेस में हलचल, किसी का छलका दर्द, किसी ने दी बधाई

अशोक तंवर पर जवाब

पार्टी के पूर्व अध्यक्ष अशोक तंवर के बारे में जब निर्मल से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि "हम कांग्रेसी हैं और कांग्रेसी रहेंगे जब तक जिएंगे कांग्रेसी रहेंगे." उन्होंने कहा कि कुछ लोगों की वजह से आज कांग्रेस का हाल बदतर हुआ है. कार्यालय पर लगे ताले को लेकर निर्मल ने कहा कि जब तक ताला नहीं खुलता तब तक हम यहीं कहीं बैठ कर काम करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details