हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएम स्क्वाड के 15 जवानों ने किया शादीपुर और ममीदी गांव का दौरा - यमुनानगर हिंदी न्यूज

यमुनानगर में सीएम स्क्वायड टीम के 15 जवानों ने शादीपुर और गांव ममीदी का दौरा किया. प्रशासन ने इन दोनों को पूरी तरह से सील कर दिया है. इन गांवों से कोरोना के तीन मरीज मिले हैं. पढे़ं पूरी खबर...

cm squad visited yamunanagar
cm squad visited yamunanagar

By

Published : Apr 13, 2020, 10:43 PM IST

यमुनानगर:जिले से तीन कोरोना पॉजिटिव मामले आने से प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट हो गया है. सीएम स्क्वायड टीम के 15 जवानों ने शादीपुर और ममीदी गांव का दौरा किया. ये दौरा डीएसपी हेडक्वाटर सुभाष चंद के नेतृत्व में किया गया.

गांव शादीपुर और ममीदी सील

यमुनानगर के ममीदी गांव में दो कोरोनॉ पॉजिटिव मामले सामने आए थे और एक मामला शादीपुर से. ममीदी गांव में जो दो मामले आये थे, वो दोनों युवक गुजरात में आयोजित जमात से 20 मार्च को यमुनानगर लौटे थे. जब उनके सैंपल भेजे गए तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस प्रकार शादीपुर का एक व्यक्ति कुछ दिन पहले महाराष्ट्र जमात से लौटा था. उसकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी.

प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इन दोनों गांवो को सील कर दिया है. शादीपुर में अलग-अलग 4 नाके लगाए गए हैं. इसी प्रकार ममीदी गांव को भी पूरी तरह सील किया गया है और 9 नाके लगाए गए है. इन दोनों गांवों कोई भी नहीं आ जा सकता.

ये भी पढ़ें:- जानिए हरियाणा सरकार के पास कोरोना से लड़ने के सामान का कितना स्टॉक है ?

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए डीएसपी हेडक्वाटर सुभाष चंद ने बताया कि एडीजीपी सीआईडी की तरफ से ये टीमें आई हैं. सीएम स्क्वायड की टीम ने दोनों गांव का दौरा किया. यदि कोई नियमों का उलंघन करता हुआ पाया गया तो उनके खिलाफ कारवाई की जाएगी. वहीं सीएम फ्लाइंग स्क्वाड की टीम ने सेफ्टी किट पीपीई पहन कर दोनों गांवो के चप्पे-चप्पे पर का दौरा किया. साथ ही लोगों से घर में रहकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करे की अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details