हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मीडिया सेंटर में मिली खामियों पर सीएम सलाहकार का सख्त रुख, कहा: इन्हीं अव्यवस्थाओं को देखने आए हैं

मीडिया सेंटर की अव्यवस्थाओं की पोल उस समय खुल गई. जब सीएम के मीडिया सलाहकार (CM media advisor Amit Arya) यहां पहुंचे. बंद उपकरणों और जर्जर भवन के बारे में पूछने पर अधिकारी बगलें झांकते नजर आए. इस दौरान अधिकारी उनके सवालों का संतोषजनक जवाब भी नहीं दे पाए.

haryana latest news
haryana latest news

By

Published : Nov 16, 2022, 10:52 PM IST

यमुनानगर: सीएम के मीडिया सलाहकार (CM's media advisor) अमित आर्य ने बुधवार को मीडिया सेंटर का दौरा किया. इस दौरान मिली खामियों के बारे में पूछे जाने पर जनसंपर्क विभाग के अधिकारी बगलें झांकते नजर आए. उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के लिए कहा. प्रेस क्लब की ओर से सीएम मीडिया सलाहकार को चार सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया.

मीडिया सेंटर पहुंचे अमित आर्य (media advisor Amit Arya) ने सबसे पहले कंप्यूटर रूम का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को कंप्यूटर चलाने के लिए कहा. कर्मचारियों ने सफाई देते हुए कंप्यूटर के आज ही खराब होने की बात कही. इस पर आर्य ने कहा कि वह इन्हीं अव्यवस्थाओं को देखने आए हैं. कंप्यूटर रूम की छत में आई सीलन के बारे में भी डीपीआर के अधिकारी व कर्मचारी संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. उन्होंने मीडिया सेंटर की बिल्डिंग को ठीक कराने के लिए कहा.

आर्य ने कहा कि हाउसिंग सोसायटी की योजना को पंचकूला से पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया है. कैशलेस हेल्थ पॉलिसी का भी 90 फीसदी कार्य हो चुका है. भाजपा सरकार पत्रकारों के लिए और भी योजना तैयार कर रही है. आर्य ने कहा कि उन्होंने लंबे समय तक पत्रकारिता की है. वे भी उनके परिवार के सदस्य हैं. अब सरकार द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पिछले आठ वर्षों से निभा रहे हैं.

पढ़ें:पुलिस ने 48 घंटे में हत्या के 2 आरोपियो को किया गिरफ्तार, दोस्त को पीट पीटकर उतारा था मौत के घाट

भाजपा सरकार ने पत्रकारों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं बनाई है. इनको दूसरे राज्यों की सरकारें भी अपना रही हैं. हरियाणा के अलावा दूसरे राज्यों में कहीं भी मीडिया सेंटर की सुविधा नहीं है. पत्रकारों को आयुष्मान योजना में कैटेगिरी के हिसाब से शामिल किया जा रहा है.

यह भी बड़ी उपलब्धि होगी. इस दौरान प्रेस क्लब ऑफ डिस्ट्रिक्ट के अध्यक्ष प्रभजीत सिंह उर्फ लक्की, महासचिव हरीश कोहली व अन्य पत्रकारों ने पेंशन नियमों को सरल किए जाने की मांग की. काेरोना काल के दौरान रेलवे द्वारा बंद की गई यात्रा सुविधा को दोबारा शुरू करवाने को कहा.वहीं दूसरे जिले व प्रदेशों से आने वाले मीडियाकर्मियों को आवासीय योजना की सुविधा देने की बात भी (CM media advisor Amit Arya visit yamunanagar) रखी.

पढ़ें:3 लाख की स्मैक के साथ बाइक सवार गिरफ्तार

पत्रकारों ने डीपीआरओ कार्यालय में एक रजिस्टर रखने की मांग की. जिससे पत्रकार अपने सुझाव एवं शिकायत दे सकें. साथ ही इस रजिस्टर का हर महीने मीडिया सलाहकार या कोई अन्य अधिकारी अवलोकन करें. पत्रकारों ने प्रशासन के साथ होने वाली मासिक बैठकें दोबारा शुरू करवाने को कहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details