यमुनानगर: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल गुरुवार को यमुनानगर पहुंचे. जहां उन्होंने यमुनानगर के मुकंद लाल सिविल अस्पताल में जिले को 100 करोड़ की स्वास्थ्य योजना की सौगात दी. इसके साथ यमुनानगर से ही उन्होंने प्रदेश के 17 जिलों को करीब 229 करोड़ की लागत से तैयार हुई 46 स्वास्थ्य योजनाओं की सौगात दी. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज भी मौजूद रहे. उन्होंने इस मौके पर कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने और बिल्डिंगों के ढांचों को बदलने का काम उनकी सरकार ने किया है और भी बेहतर बनाने का प्रयास अभी भी जारी है.
'प्राइवेट अस्पतालों में भी गरीबों के इलाज के लिए विशेष सुविधाएं': मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्टेज से कई बीमारियां जिनका सरकारी अस्पतालों में इलाज नहीं हो पाता है, उनके लिए भी घोषणा की कि प्रदेश सरकार इसके लिए भी बड़ा कदम उठाने जा रही है और जल्दी ही ऐसी बीमारियों का इलाज भी सरकारी अस्पतालों में हो सकेगा. उन्होंने कहा कि सरकार ने प्राइवेट अस्पतालों में भी गरीबों के इलाज के लिए स्पेशल सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा को प्राथमिकता देने के साथ-साथ सार्वजनिक स्वास्थ्य बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है.
इस दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि यमुनानगर में मुकुंद लाल नागरिक अस्पताल में करीब 95 करोड़ रुपये की राशि का खर्च और मोहड़ी गांव में पीएचसी पर करीब 5 करोड़ रुपये का खर्च आया है. वहीं, भिवानी जिले के आंची देवी मेघराज जिंदल सिविल अस्पताल, सिवानी और करनाल में 50 बिस्तरों वाले अस्पताल सहित 46 स्वास्थ्य संस्थानों की सौगात दी गई है.
इन स्वास्थ्य संस्थानों के साथ ही मुख्यमंत्री फतेहाबाद, रोहतक, कैथल, फरीदाबाद, पलवल, सिरसा, पंचकूला, चरखी दादरी, जींद, यमुनानगर, हिसार, गुरुग्राम, नारनौल और कुरुक्षेत्र में 25 उप स्वास्थ्य केंद्र, 6 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, 4 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 1 शहरी स्वास्थ्य केंद्र और 4 हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का उद्घाटन करेंगे. ये स्वास्थ्य संस्थान निश्चित रूप से प्रत्येक नागरिक को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के साथ-साथ स्वास्थ्य ढांचे को और मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
'सड़कों के लिए सरकार के पास पैसे की कमी नहीं': वहीं, गठबंधन सरकार पर उन्होंने मीडिया पर ही सवाल खड़ा कर दिया कि गठबंधन पर सवाल उठाने वाली भी मीडिया है और जवाब देने वाली भी मीडिया है. वहीं, सड़कों की हालत पर उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार पर सड़कों के ढांचे को दुरुस्त करने के लिए लगातार काम किया जा रहा है और उन्होंने बताया कि अधिकारियों को इसके निर्देश भी दिए गए हैं क्योंकि सड़कों के लिए सरकार के पास पैसे की कमी नहीं है. वहीं, कर्नाटक विधानसभा चुनाव पर उन्होंने जीत का दंभ भरते हुए कहा कि रिजल्ट सबके सामने होगा.