रादौर:सीएम फ्लाईंग की टीम ने यमुना नदी के नगली घाट पर तीन लोगों को राहगीरों से अवैध वसूली करते रंगें हाथों पकड़ा. नगली घाट पर ठेकेदार को निर्धारित दामों पर वाहनों की आवाजाही को लेकर तय रेट लिये जाने के लिए अधिकृत किया गया था. लेकिन ठेकेदार के कर्मचारी वाहन चालकों से अवैध वसूली करते पकड़े गये.
सीएम फ्लाईंग की टीम ने पकड़े गए तीनों लोगों को जठलाना पुलिस के हवाले किया. पुलिस ने टीम की शिकायत पर पकड़े गये लोगोंं के खिलाफ धारा 407, 420 व 120बी के तहत जालसाजी का मामला दर्ज किया है. पुलिस ने पकड़े गये लोगों से 1900 रूपये व रसीद बुक कब्जे में ली है.
सीएम फ्लाईंग की टीम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन्हे सूचना मिली थी कि यमुना नदी के नगली घाट पर ठेकेदार सतीश कुमार निवासी कलसौरा, थाना इंद्री, जिला करनाल लोगोंं से अवैध वसूली कर रहा है. जिसके बाद सीएम फ्लाईंग की टीम ने देखा कि ठेकेदार के तीन कर्मचारी यमुना नदी के गुजरने वाले वाहन चालकों से अधिक वसूली कर रहे थे.
ये भी पढ़ें-यमुनानगर: 7 महीने बाद सुसाइड केस में बड़ा खुलासा, योग के बहाने छात्रा से करवाते थे गंदा काम