हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर की दुकानों पर सीएम फ्लाइंग की दबिश, शिक्षा मंत्री के गृह जिले में बिना बिलों के बेची जा रही किताबें - Yamunanagar crime news

यमुनानगर सीएम फ्लाइंग टीम (CM flying team Action in Yamunanagar) ने किताबों की दुकान पर दबिश दी. अचानक हुई इस कार्रवाई से दुकानदारों में हड़कंप मच गया. टीम को शिक्षा मंत्री के गृह जिले में ही दुकानदार बिना बिलों के किताबें बेचते हुए मिले.

CM flying team Action in Yamunanagar
यमुनानगर की दुकानों पर सीएम फ्लाइंग की दबिश

By

Published : Apr 12, 2023, 4:07 PM IST

यमुनानगर: हरियाणा के शिक्षा मंत्री के गृह जिले यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग टीम ने कई दुकानों पर छापेमारी की. इस दौरान टीम ने दुकानदारों को अभिभावकों को बिना एनसीईआरटी की स्वीकृति वाली विभिन्न कक्षाओं की किताबें मनमाने दामों पर बेचते हुए पकड़ा. दुकानदार इन किताबों की खरीद का बिल भी नहीं दे रहे थे. इस पर टीम ने दुकानों से कई तरह के दस्तावेज एवं रफ बिल जांच के लिए कब्जे में लिए हैं.

यमुनानगर में सैकड़ों की संख्या में स्कूल है, जहां स्कूलों द्वारा विद्यार्थियों को जबरदस्ती किताबें मुहैया कराई जा रही हैं. वहीं कई स्कूल प्रबंधकों द्वारा किताबों के लिए दुकानें निर्धारित की गई हैं, जहां से अभिभावकों को निर्धारित राशि से कई गुना अधिक राशि देकर वह किताबें लेनी पड़ती है. इन किताबों का कोई पक्का बिल भी नहीं दिया जाता है. इसी तरह की शिकायतें अभिभावक संघ द्वारा पिछले दिनों की गई थी.

पढ़ें :महिला ने पहले पति से तलाक लिए बिना कर ली दूसरी शादी, पुलिस केस दर्ज

जिसके बाद आज सीएम फ्लाइंग टीम यमुनानगर ने शहर के अलग-अलग इलाकों में अचानक दबिश दी. टीम ने दुकानदारों से बेची गई पुस्तकों के बिल मांगे लेकिन दुकानदारों के पास कोई बिल मौजूद नहीं था. वहीं मौके पर कुछ अभिभावकों ने किताबों के बदले दिये गए बिल दिखाएं जो कच्चे बिल थे. जिन्हें टीम ने कब्जे में ले लिया. टीम के अधिकारियों का कहना है कि यहां एनसीआरटी की स्वीकृति के बिना ही अलग प्रकाशन वाली किताबें बेची जा रही थी और कोई बिल नहीं दिया जा रहा था.

पढ़ें :सोनीपत रेलवे स्टेशन पर 2 बच्चियों को छोड़कर भागा पिता, खाना लाने का झांसा देकर फरार

शिक्षा विभाग के अधिकारी शिव धीमान ने बताया कि यमुनानगर स्कूल संचालक अभिभावकों को उन दुकानदारों के पास किताबें लेने के लिए भेजते हैं जहां से उन्हें मोटा कमीशन मिलता है. इसी के चलते अभिभावक शिकायतें भेज रहे थे. जिसके बाद आज यमुनानगर सीएम फ्लाइंग टीम ने किताबों की दुकान पर छापा मारा. इस दौरान टीम ने दुकानदारों से रिकॉर्ड व बिल कब्जे में लिए हैं. टीम इनकी जांच करेगी और उसके बाद दोषी पाए गए दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details