हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: मिठाई की दुकान पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, बरामद किया 4 क्विंटल मिल्क केक - मुंडा माजरा गोदाम सीएम फ्लाइंग छापेमारी

सीएम फ्लाइंग मुंडा माजरा में मिठाई की दुकान पर छापेमारी कर 4 क्विंटल बिना बिल के मिल्क केक को जब्त किया है. त्योहारी सीजन को देखते हुए सीएम फ्लाइंग जिले में लगातार छापेमारी कर रही है.

CM Flying raids on sweet shops in yamunanagar
मुंडा माजरा में मिठाई की दुकान पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी

By

Published : Nov 10, 2020, 8:25 PM IST

यमुनानगर: त्योहारी सीजन को देखते हुए यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी जारी है. जहां जगाधरी में बालाजी स्वीट्स पर सीएम फ्लाइंग ने छापेमारी कर सैंपल भरे. तो वहीं यमुनानगर के मुंडा माजरा स्थित एक गोदाम पर सीएम फ्लाइंग ने रेज कर यहां से करीब 4 क्विंटल मिल्क केक बरामद किया.

सीएम फ्लाइंग अधिकारी दिनेश ने बताया कि मुंडा माजरा स्थित मिठाइयों की गोदाम पर गुप्त सूचना के आधार पर सीएम छापेमारी की गई. सीएम फ्लाइंग ने यहां से भारी मात्रा में बिना बिल के मिठाइयां बरामद की.

मुंडा माजरा में मिठाई की दुकान पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी

अधिकारी ने बताया कि फिलहाल यहां से सैंपल भरे गए हैं. इस माल का इनके पास बिल नहीं है. उसे जब्त किया जा रहा है और सैंपल रिपोर्ट आने के बाद जो भी कार्रवाई बनेगी. वो इनके खिलाफ की जाएगी.

ये भी पढ़ें:बल्लभगढ़ में सीएम फ्लाइंग ने की छापेमारी, मिठाइयों के लिए सैंपल

फिलहाल खाद्य एवं आपूर्ति विभाग सैंपल की जांच करेगा. उसके बाद ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, लेकिन यहां से करीब 4 क्विंटल मिल्क केक बिना बिल के बरामद हुआ है. दुकान मालिक का कहना है कि इनके पास मिठाइयां चंडीगढ़ से आती है. जिसके बाद इन्हें शहर में सप्लाई करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details