यमुनानगर: कैसे हैं मनोहर सरकार के अधिकारी और कर्मचारी, कैसी हैं हुडा कार्यालयों में व्यवस्थाएं, क्या जनता को भी सरकार के कर्मचारियों, अधिकारियों का मनोहर व्यवहार देखने को मिलता है या नहीं. इन्हीं सभी व्यवस्थाओं को लेकर आज सीएम फ्लाइंग की टीम ने डीएसपी सिद्धार्थ डंडा के नेतृत्व में छापेमारी की.
डीएसपी ने बताया कि आज प्रदेश भर में हर जिला स्तर पर यह चेकिंग की जा रही है. इसमें मुख्य मकसद ये है कि जो भी खामियां कार्यालय में मिलती हैं उनको दुरुस्त किया जाए. इसके लिए उन्होंने कर्मचारियों से भी बातचीत की है और उनको सुझाव भी दिए हैं.
यमुनानगर के हुडा कार्यालय में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, नदारद मिले कर्मचारी. ये भी पढ़िए:सीएम फ्लाइंग टीम ने कैथल में हुडा ऑफिस पर मारा छापा
यमुनानगर हुडा कार्यालय में 2 कर्मचारी जहां पर गैरहाजिर मिले हैं, उनके ऊपर भी कार्रवाई की जाएगी. कमियों की बात की जाए तो यहां पर लगे हुए सीसीटीवी कैमरा ठीक से काम नहीं कर रहे थे क्योंकि उनमें ऑनलाइन सिस्टम में कुछ तकनीकी खामियां हैं.
उन्होंने कहा कि इस छापेमारी का उद्देश्य यही है कि कैसे कार्यप्रणाली को और बेहतर बनाया जाए और जो खामियां हैं उनको दूर किया जा सके. खैर अब देखना ये होगा कि सीएम फ्लाइंग द्वारा ये जो समय-समय पर छापेमारी की जाती है उनसे कार्यालयों में काम करने के तरीकों में कितना सुधार होता है.
ये भी पढ़िए-कैथलः हुडा ऑफिस पर सीएम फ्लाइंग की छापेमारी, डीएसपी ने ईटीवी भारत से की बातचीत