हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग की मिठाई की दुकान पर छापेमारी - यमुनानगर सीएम फ्लाइंग छापेमारी

यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग की टीम ने स्वीट शॉप पर छापेमारी की और मिठाइयों के सैंपल लिए गए. इस दौरान मिठाई की दुकान से रसोई में इस्तेमाल होने वाले चार सिलेंडर बरामद किए गए.

CM Flying Raid on  sweet shop in Yamunanagar
यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग की मिठाई की दुकान पर छापेमारी

By

Published : Nov 11, 2020, 8:52 AM IST

यमुनानगर:सीएम फ्लाइंग की टीम ने जगाधरी के खेड़ा बाजार में बालाजी स्वीट शॉप पर छापेमारी की. इस दौरान यहां से मिठाइयों के 4 सैंपल लिए गए. सीएम फ्लाइंग के अधिकारियों ने बताया कि स्वीट शॉप में मिठाई बनाते समय काम साफ-सफाई से किया जा रहा था. लेकिन यहां से रसोई में इस्तेमाल होने वाले चार सिलेंडर बरामद हुए हैं.

सीएम फ्लाइंग अधिकारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर सैंपल लिए हैं. फिलहाल सैंपल रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.उन्होंने कहा कि यहां से रसोई गैस के 4 सिलेंडर बरामद हुए हैं. जिसको लेकर बालाजी स्वीट शॉप के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग की मिठाई की दुकान पर छापेमारी

बता दें कि त्योहारी सीजन को देखते हुए सीएम फ्लाइंग की टीम ने यमुनानगर में मिठाई की दुकानों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. क्योंकि इन दिनों में ही नकली मिठाई बनाने का काम किया जाता है. इसी को देखते हुए सीएम फ्लाइंग की नकली मिठाई बनाने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें:एक महान खिलाड़ी को कांग्रेस ने सदन में जाने से रोका- ओपी धनखड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details