यमुनानगर: रणजीतपुर क्षेत्र में भट्टूवाला गांव के पास देर रात सीएम फ्लाइंग की टीम ने अवैध खनन पर छापेमारी की. सीएम फ्लाइंग की टीम को सूचना मिली थी कि भट्टूवाला गांव के पास अवैध खनन हो रहा है. सूचना पर सीएम फ्लाइंग ने पुलिस और माइनिंग विभाग को साथ लेकर छापेमारी की. छापेमारी की भनक लगते ही कर्मचारी मशीनों को छोड़कर मौके से फरार हो गए.
जिसके बाद पुलिस ने अवैध खनन करते 5 डंपर और एक जेसीबी मशीन को जब्त कर लिया. बता दें कि हरियाणा में बड़े स्तर पर खनन का काम होता है. लेकिन वैध खनन की आड़ में यमुनानगर में अवैध खनन का धंधा भी किसी से छिपा नहीं है. हालांकि प्रशासन काफी समय से अवैध खनन पर लगाम कसने की लाखों कोशिशें कर रहा है. लेकिन फिर भी खनन माफिया बाज नहीं आ रहा.
इस बीच मुख्यमंत्री उड़नदस्ते को रणजीतपुर चौकी एरिया में भट्टूवाला गांव के पास अवैध खनन की सूचना मिली थी. जिसके चलते सोमवार देर रात सीएम फ्लाइंग टीम ने वहां छापेमारी की. इस दौरान मौके पर अवैध खनन होता मिला. जानकारी के मुताबिक यहां पर पकड़े गए वाहनों पर 25 लाख रुपए से भी ज्यादा जुर्माना लगाया जाएगा. रणजीतपुर चौकी इंचार्ज ने बताया कि सीएम फ्लाइंग की तरफ से उन्हें सूचित किया गया था.
ये भी पढ़ें- Haryana Crime News: जमीन विवाद में 3 युवकों ने बुजुर्ग को लाठी-डंडे से पीटा, वायरल हुआ वीडियो
जिसके चलते वो मौके पर पहुंचे थे. फिलहाल उन्होंने सभी वाहनों को सीज करने के निर्देश दिए हैं और खनन विभाग को कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. हाल ही में रणजीतपुर चौकी के अंतर्गत पड़ते नगली माइनिंग जोन में आरआर स्टोन क्रेशर पर सीएम फ्लाइंग की तरफ से कार्रवाई देखने को मिली थी. उस कार्रवाई को अभी महीना भर भी नहीं बीता कि सीएम फ्लाइंग ने एक बार फिर इसी एरिया में दस्तक देकर खनन माफिया पर लगाम कसने की कोशिश की है.