हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में अनाज डिपो पर सीएम फ्लाइंग की रेड, करीब 200 क्विंटल अनाज मिला कम - खाद्य आपूर्ति विभाग यमुनानगर

यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी की गई. टीम ने अनाज डिपो पर रेड मारकर गोदाम से करीब 200 क्विंटल अनाज क्षमता से कम पाया. जिसके बाद डिपो होल्डर संचालक के बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

CM flying raid in Yamunanagar
CM flying raid in Yamunanagar

By

Published : Feb 21, 2023, 6:01 PM IST

यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग की छापेमारी

यमुनानगर: यमुनानगर में मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने एक बार फिर अनाज डिपो पर छापेमारी की है. सीएम फ्लाइंग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अनाज, आटा और चीनी का स्टॉक कम पाया. पुलिस ने अनाज डिपो होल्डर के खिलाफ केस दर्ज कर उनके बेटे को गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग की दबिश का सिलसिला जारी है. मंगलवार को मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम ने जगाधरी की इशोपुर कॉलोनी के एक डिपो पर दबिश दी.

टीम के साथ खाद्य आपूर्ति विभाग यमुनानगर के अधिकारी और स्थानीय पुलिस मौजूद भी रही. अधिकारियों ने जब डिपो में कागजात और अनाज का स्टॉक जांचा तो उसमे कई तरह की खामियां नजर आई. डिपो में आटा 87 किलो, अनाज 90 किलो और चीनी करीब 5 किलो की मात्रा से कम पाई गई.

यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग की टीम जब डिपो पर पहुंची तो वहां ताला लगा हुआ मिला. अधिकारियों ने ताला तोड़कर डिपो में एंट्री किया. इसके बाद डिपो के अंदर पहुंचकर टीम ने डिपो धारक को बुलाया. तबीयत खराब होने की वजह से डिपो धारक महिला वहां नहीं पहुंच सकी लेकिन उनके बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें-NIA Raids in Haryana: हरियाणा के कई जिलों में एनआईए की छापेमारी, गैंगस्टर सुरेंदर उर्फ चीकू के घर भी रेड

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री उड़नदस्ते की टीम बीते कई दिनों से अनाज डिपो पर रेड कर रही है. टीम को कई जगहों से अनियमितता भी मिल रही है. ऐसे में सीएम फ्लाइंग की तरफ से कार्रवाई भी की जा रही है, लेकिन अनाज डिपो होल्डर फिर भी धांधलीबाजी से बाज नहीं आ रहे हैं. ऐसे में देखना होगा कि अब इस मामले में क्या कार्रवाई अमल में लाई जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details