यमुनानगर: हरियाणा के विभिन्न जिलों के साथ-साथ यमुनानगर में भी मुख्यमंत्री उड़नदस्ता लगातार अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दे रहा है. यहां अवैध खनन करने वालों से भी मोटा जुर्माना वसूला जा रहा है. इसी कड़ी में यमुनानगर में सीएम फ्लाइंग ने एक बार फिर अवैध माइनिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. जठलाना थाना क्षेत्र में पड़ते पोबारी घाट पर अवैध खनन करते 5 ट्रैक्टर और 9 ट्रॉलियां पकड़ी गई हैं. टीम की रेड शुरू होने के साथ ही कई चालक रेत से भरी ट्रॉलियां मौके पर ही छोड़ ट्रैक्टर लेकर फरार हो गए.
लंबे समय से पोबारी घाट पर अवैध खनन: सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर हितेंद्र और राजवीर सिंह ने बताया कि लंबे समय से पोबारी घाट पर अवैध खनन की सूचना मिल रही थी. जिसके चलते टीम सोमवार अलसुबह मौके पर छापेमारी करने पहुंची. टीम ने मौके से 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली और 4 ट्रॉलियों को पकड़ा है जिन पर नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि यमुना नदी के पोबारी और उन्हेड़ी घाट पर लंबे समय से अवैध खनन का खेल चल रहा है. यहां खनन माफिया बेतरतीब तरीके से खनन को अंजाम दे रहा है.
पैसे के लिए नदी छलनी कर चुके हैं खनन माफिया: माफिया ने अवैध खनन और अपनी जेब गर्म करने के चक्कर में नदी के किनारे तक तोड़ डाले हैं. इन दोनों प्वाइंटों पर दिन रात माफिया खनन की गतिविधियों को अंजाम दे रहा है. यहां राइडर पर पुलिस कर्मचारी भी चक्कर लगाते हैं. जठलाना पुलिस थाना भी यहां से महज 3 किलोमीटर की दूरी पर ही है.