हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

रादौर: बिजली करंट लगने से अमलोहा गांव में एक बच्चे की मौत - अमलोहा गांव बिजली करंट से बच्चे की मौत रादौर

रादौर के अमलोहा गांव में करंट लगने से नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले एक छात्र की मौत हो गई. बच्चे का नाम रूपांश बताया जा रहा है.

child death in amloha village due to electric current yamunanagar
बिजली करंट लगने से अमलोहा गांव में एक बच्चे की मौत

By

Published : May 25, 2020, 12:07 PM IST

यमुनानगर:रादौर के गांव अमलोहा में बीती रात करंट लगने से एक 11 साल के बच्चे की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जिसके बाद परिजन उसे इलाज के लिए रादौर सरकारी अस्पताल लेकर आए. जहां डॉक्टर उसे मृत घोषित कर दिया.

बताया जा रहा है कि जिस वक्त यह हादसा हुआ. उस वक्त मृतक रूपांश घर पर अकेला था और चलते कूलर से पानी निकाल रहा था. इसी दौरान रूपांश कूलर की चपेट में आ गया और करंट लगने से उसकी मौत हो गई. बाद में परिजनों ने बच्चे को जमीन पर बेहोश पड़े हुए देखा तो बच्चे को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल रादौर लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.

रादौर: बिजली करंट लगने से अमलोहा गांव में एक बच्चे की मौत

इस संबंध में सरकारी अस्पताल में चिकित्सक डॉ. चित्रा ने बताया कि अमलोहा गांव के लोग एक बच्चे को लेकर अस्पताल आए थे. बच्चे को करंट लगा था. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने जब उस बच्चे की जांच की तो बच्चा मृत पाया गया. उन्होंने बताया कि मृतक रूपांश नौवीं कक्षा का छात्र था और वह गांव चमरोड़ी के सरकारी स्कूल में पढ़ता था.

इसे भी पढ़ें:पानीपत: पंखे के नीचे लेटने को लेकर हुआ दो बच्चों में झगड़ा, एक की गई जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details