हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

आईडी कार्ड घर में भूल गया तीसरी क्लास का बच्चा तो प्रिंसिपल ने की बेरहमी से पिटाई - यमुनानगर में तीसरी क्लास के बच्चे कि पिटाई

यमुनानगर में जिला पुलिस लाईन में डीएवी पब्लिक स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे की प्रिंसिपल द्वारा पिटाई का मामला (Child beating case in Yamunanagar) सामने आया है. बताया जा रहा है कि बच्चा आईडी कार्ड घर पर भूल गया था जिससे नाराज होकर प्रिंसिपल ने उसकी पिटाई कर दी.

Child beating case in Yamunanagar
यमुनानगर में बच्चे से पिटाई का मामला

By

Published : Dec 28, 2022, 10:13 PM IST

यमुनानगर: हरियाणा के यमुनानगर में जिला पुलिस लाईन में मौजूद डीएवी पब्लिक स्कूल में तीसरी कक्षा में पढ़ने वाले बच्चे को बेरहमी से पीटने का (Child beating case in Yamunanagar) मामला सामने आया है. आरोप है कि स्कूल के प्रिंसिपल अनूप चोपड़ा (Principal beat up child) ने बच्चे को डंडे से पीटा. बच्चे की मां हरियाणा पुलिस में कार्यरत है. जब बच्चा घर पर गया तो मां को यह बात बताई.

जब मां ने देखा कि बच्चे के शरीर पर चोट के निशान थे. इसके बाद महिला पुलिस कर्मी अपने बेटे को अस्पताल लेकर पहुंची. यहां पर उसका ट्रीटमेंट कराया. वहीं इसकी शिकायत एसपी आफिस में देकर प्रिंसिपल पर एक्शन की मांग की है. उधर, बच्चे ने बताया कि वह बुधवार को स्कूल में आईडी कार्ड लेकर जाना भुल गया. इसी बात से गुस्साए प्रिंसिपल (Principal beat up child) ने उसे डंडे से पीटा.

आरोप है कि प्रिंसिपल पहले भी उसे पीट चुके हैं. वे उससे रंजिश रखते हैं. पहले हाथ में घड़ी बांधने पर पीटा था. वहीं प्रिंसिपल अनूप चोपड़ा ने बच्चे को पीटने के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. उनका कहना है कि बच्चे को समझाया गया था. उसे डंडे से नहीं पीटा गया. वे स्कूल में पढ़ने वाले हर बच्चे (Child beating case in Yamunanagar) को अपने बच्चों के बराबर मानते हैं.

ये भी पढ़ें:हिसार में कलयुगी पौत्रवधु ने प्रेमी के साथ मिलकर की दादी सास की पिटाई, बुजुर्ग महिला अस्पताल में भर्ती

महिला पुलिस कर्मी बेटे को लेकर नागरिक अस्पताल पहुंची. वहां पर बच्चे का जगाधरी अस्पताल में मेडिकल कराया साथ ही इलाज भी करवाया गया. बच्चे की गर्दन और पीठ पर मारपीट के निशान बताए गए हैं. महिला ने एसपी कार्यालय में बच्चे से मारपीट की शिकायत दी है. उसने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल पहले भी बच्चे से मारपीट कर चुके है. पहले घड़ी बांधकर स्कूल जाने पर भी बच्चे के साथ मारपीट की गई थी.

ये भी पढ़ें:यमुनानगर में छात्र से मारपीट मामला: गुस्साए लोगों ने किया बुड़िया देवधर रोड जाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details