हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर को साढ़े 78 करोड़ रुपये की सौगात देंगे मुख्यमंत्री मनोहर लाल - मनोहर लाल 78 करोड़ रुपये सौगात यमुनानगर

उद्घाटन और शिलान्यास ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम किया जाएगा. हिसार जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री इन परियोजनाओं की सौगात देंगे.

Chief Minister Manohar Lal
Chief Minister Manohar Lal

By

Published : Oct 26, 2020, 7:13 PM IST

यमुनानगर: मुख्यमंत्री मनोहर लाल 27 अक्टूबर को यमुनानगर जिले को 78 करोड़ 61 लाख 46 हजार रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे. जिसमें 51 करोड़ 93 लाख 46 हजार रुपये की 10 परियोजनाओं का उद्घाटन और 26 करोड़ 68 लाख रुपये की तीन विकास परियोजना का शिलान्यास करेंगे.

ये उद्घाटन और शिलान्यास ऑनलाइन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम किया जाएगा. हिसार जिले में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री इन परियोजनाओं की सौगात देंगे. हिसार जिला के सचिवालय में कार्यक्रम का आयोजन होगा. जिसमें शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर भी मौजूद होंगे.

10 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे सीएम

जानकारी देते हुए जिला उपायुक्त ने बताया कि जिन 10 परियोजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा उनमें रादौर में 35 करोड़ 83 हजार रुपए की लागत से नवनिर्मित राजकीय पशु अस्पताल भवन, गांव कांजनू में 32 लाख 58 हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित राजकीय पशु डिस्पेंसरी, गांव खजूरी में एक करोड़ 84 लाख रुपये, गांव दामला में एक करोड़ 69 लाख रुपये, गांव हड़तान में एक करोड़ 59 लाख रुपये खर्च होंगे.

इन परियोजनाओं की देंगे सौगात

वहीं गांव फतेहपुर में 17 करोड़ 70 हजार रुपये की लागत से नवनिर्मित सामुदायिक केंद्रों, यमुनानगर में रादौर रोड पर एसबीआर तकनीक से 14 करोड़ 67 लाख रुपये की लागत से निर्मित 20 एमएलडी और 15 करोड़ 79 लाख रुपये की लागत से निर्मित 25 एमएलडी क्षमता के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का उद्घाटन शामिल हैं. जिला उपायुक्त ने बताया कि इसके अलावा मुख्यमंत्री साढ़ौरा में 1 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित बहू तकनीकी संस्थान और बिलासपुर में करीब 3 करोड़ 91 लाख रुपए की लागत से निर्मित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे.

ये भी पढ़ें- बरोदा उपचुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे जगबीर मलिक: सीएम मनोहर लाल

मुख्यमंत्री 27 अक्टूबर को ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से रादौर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को 50 बेड का अस्पताल बनाने की 6 करोड़ 17 लाख रुपए गांव रानीपुर में 3 करोड़ 30 लाख रुपये की लागत से स्थापित होने वाले 33 केवी विद्युत सब स्टेशन और जगाधरी में 17 करोड़ 21 लाख रुपये की लागत से बनने वाले क्वालिटी मार्केटिंग सेंटर का शिलान्यास भी करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details