यमुनानगरः जिले के 75 केंद्रों पर मंगलवार को 12वीं की फिजिक्स व इकनॉमिक्स की परीक्षा हुई. नकल माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए प्रशासन भी पूरी तरह से अलर्ट था. इसी दौरान कैंप के राजकीय स्कूल और जगाधरी के एसडी स्कूल से फ्लाइंग टीम ने दो परीक्षार्थियों को पर्चियों के साथ पकड़ा.
परीक्षा के गत्ते पर फिट किया था मोबाइल, फ्लाइंग टीम को देख दीवार फांद कर भागा छात्र
मंगलवार को यमुनानगर में 12वीं की बोर्ड परीक्षा के दौरान फ्लाइंग टीम ने नकल माफियाओं को धर दबोचा. टीम ने मौके से कई मामलों का खुलासा किया.
इसके अलावा जगाधरी के सरस्वती विद्या मंदिर में भी नकल का एक केस सामने आया. सबसे अनोखा किस्सा जगाधरी वर्कशॉप के डीएवी को एजुकेशन हाई स्कूल में सामने आया. यहां क्वेचन पेपर फ्लाइंग टीम का इंचार्ज राकेश चसवाल के नेतृत्व में टीम ने एक छात्र को चीटिंग करते पकड़ा.
सेंटर पर कोई भी पुलिसकर्मी नहीं था तैनात
छात्र ने गत्ते के साथ मोबाइल व डिवाइस फिट किया हुआ था. टीम उसे लेकर कमरे से बाहर आई तो छात्र गत्ता छीनकर स्कूल की दीवार फांदकर भाग गया. राकेश चस्वाल उसके पीछे भागे लेकिन छात्र मौके से फरार होने में कामयाब रहा. आपको बता दें कि इस दौरान सेंटर पर कोई भी पुलिस कर्मी तैनात नहीं था.