हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चौ. देवीलाल की जयंती पर अभय चौटाला ने फूल अर्पित कर दी श्रद्धांजलि - यमुनानगर चौधरी देवीलाल जयंती

इनेलो नेता अभय चौटाला, कर्ण चौटाला और इनेलो कार्यकर्ताओं ने यमुनानगर के भूड़कलां स्थित हर्बल पार्क में चौधरी देवीलाल की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर फूल अर्पित किए. इस दौरान अभय चौटाला ने कहा कि चौधरी देवीलाल किसानों के मसीहा थे.

Chaudhary Devi Lal birth anniversary celebrated in Yamunanagar
चौधरी देवीलाल जयंती पर अभय चौटाला ने किए उनकी प्रतिमा को फूल अर्पित

By

Published : Sep 25, 2020, 5:38 PM IST

यमुनानगर:इनेलो नेता अभय चौटाला और उनके पुत्र कर्ण चौटाला ने शुक्रवार को यमुनानगर के भूड़कलां स्थित हर्बल पार्क में चौधरी देवीलाल जयंती के अवसर पर चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर फूल अर्पित किए. इस दौरान इनेलो पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. अभय चौटाला गुरुवार को यमुनानगर में किसानों के समर्थन में लघु सचिवालय पहुंचे थे और जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा था.

वहीं शुक्रवार को अभय चौटाला ने चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर फूल अर्पित करते हुए कहा कि चौधरी देवीलाल किसानों के मसीहा थे. जब कभी भी किसानों की कोई बात होती थी तो चौधरी देवीलाल राजनीति से हटकर किसानों के साथ खड़े होते थे और आज जो मौजूदा सरकार किसानों के खिलाफ कृषि बिल लेकर आई है इनेलो इसका विरोध करती है. इनेलो किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है.

चौधरी देवीलाल जयंती पर अभय चौटाला ने किए उनकी प्रतिमा को फूल अर्पित

अभय चौटाला ने कहा कि किसान कभी आंदोलन नहीं करना चाहता, लेकिन जब वो मजबूर हो जाता है तो उसे विरोध करने पर मजबूर होना पड़ता है. सरकार ने जो नए काले कानून पारित किए हैं वे सरकार को वापस लेने पड़ेंगे. अभय चौटाला के पुत्र कर्ण चौटाला ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज जिस तरह हम चौधरी देवीलाल को फूल अर्पित कर याद कर रहे हैं उसी तरह हमें उनकी नीतियों को भी याद करने की जरूरत है.

ये भी पढ़ें:एशिया की सबसे बड़ी होलसेल कपड़ा मार्केट में दिखा भारत बंद का मिलाजुला असर

ABOUT THE AUTHOR

...view details