यमुनानगर:इनेलो नेता अभय चौटाला और उनके पुत्र कर्ण चौटाला ने शुक्रवार को यमुनानगर के भूड़कलां स्थित हर्बल पार्क में चौधरी देवीलाल जयंती के अवसर पर चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर फूल अर्पित किए. इस दौरान इनेलो पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. अभय चौटाला गुरुवार को यमुनानगर में किसानों के समर्थन में लघु सचिवालय पहुंचे थे और जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा था.
वहीं शुक्रवार को अभय चौटाला ने चौधरी देवीलाल की प्रतिमा पर फूल अर्पित करते हुए कहा कि चौधरी देवीलाल किसानों के मसीहा थे. जब कभी भी किसानों की कोई बात होती थी तो चौधरी देवीलाल राजनीति से हटकर किसानों के साथ खड़े होते थे और आज जो मौजूदा सरकार किसानों के खिलाफ कृषि बिल लेकर आई है इनेलो इसका विरोध करती है. इनेलो किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी है.