यमुनानगर: अंबाला लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी कुमारी शैलजा के समर्थन में दौरा करने वाले राष्ट्रीय प्रेस प्रवक्ता चरण सिंह ने बीजेपी पर प्रहार करते हुए कहा कि बीजेपी की झूठ और लूट की नीतियों से लोग तंग आ गए हैं और अब परिवर्तन चाहते हैं.
सिखों के जख्मों को कुरेदने का काम कर रही बीजेपी- चरण सिंह सापरा - yamunanagar news
सपरा ने कहा कि मोदी सरकार के पास विकास के नाम पर बताने के लिए कुछ नहीं है. इसलिए वह 84 के दंगों सहित अन्य मुद्दों को लेकर सिखों के जख्मों को कुरेदने का काम कर रही है. उन्होंने कहा के नोटबंदी, जीएसटी और अन्य मुद्दों पर मोदी सरकार फेल है.
'सिखों के जख्मों को कुरेदने का काम कर रही बीजेपी'
पत्रकारों से बातचीत में सपरा ने कहा कि मोदी सरकार के पास विकास के नाम पर बताने के लिए कुछ नहीं है. इसलिए वह 84 के दंगों सहित अन्य मुद्दों को लेकर सिखों के जख्मों को कुरेदने का काम कर रही है. उन्होंने कहा के नोटबंदी, जीएसटी और अन्य मुद्दों पर मोदी सरकार फेल है.
'सुरक्षा और एकता के सवाल पर सरकार फेल'
सरकार देश की एकता और सुरक्षा के सवाल पर भी बुरी तरह से फेल है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने कभी भी सेना के शौर्य को राजनीति से नहीं जोड़ा है. कांग्रेस प्रवक्ता ने दावा किया कि प्रदेश ही नहीं देश में भी कांग्रेस के पक्ष में लहर है और जनता कांग्रेस के हाथों में देश की सत्ता सौंपेगी.