हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बदलता मौसम हो सकता है जानलेवा! रादौर में दमा और हार्ट के मरीजों की संख्या बढ़ी - यमुनानगर में मौसम बदलने से मरीज बढ़े

उत्तर भारत में मौसम लगातार बदल रहा है. इस मौसम से प्रभावित मरीजों की संख्या भी अस्पतालों में बढ़ रही है. खासकर छोटे बच्चों सहित दमा और हार्ट के मरीजों को इस मौसम में ज्यादा परेशानी हो रही है.

changing weather deteriorating health in yamunanagar
बदलता मौसम हो सकता है जानलेवा!

By

Published : Jan 6, 2020, 2:26 PM IST

यमुनानगर: उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप जारी है. बार-बार मौसम बदलने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लगातार बदल रहे मौसम के मिजाज से लोगों का स्वास्थ्य भी प्रभावित हो रहा है.

मरीजों की संख्या में इजाफा
अगर बात रादौर की करें तो यहां भी ठंड लगाचार बढ़ रही है. जिसके चलते इस मौसम से प्रभावित मरीजों की संख्या भी अस्पतालों में बढ़ रही है. खासकर छोटे बच्चों सहित दमा और हार्ट के मरीजों को इस मौसम में ज्यादा परेशानी हो रही है.

सर्दी का सितम, अस्पतालों में बढ़ी मरीजों की तादाद.

दमा और हार्ट के मरीजों की संख्या ज्यादा
रादौर सरकारी अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. विजय परमार ने बताया की इस बदलते मौसम को देखते हुए जहां छोटे बच्चे सर्दी, खांसी, जुकाम और कुछ बच्चे ठंड लगने की वजह से दस्त से भी पीड़ित हैं. वहीं दमा और हार्ट के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है.

ये भी पढ़िए:टोहाना नागरिक अस्पताल के कमरे में लगी आग, बड़ा हादसा टला

डॉ. विजय परमार ने बताया कि अस्पताल परिसर में आपातकालीन स्थिति के लिए अलग से रूम की व्यवस्था की गई है. वहीं जच्चा- बच्चा वार्ड में भी रूम हीटर का प्रबंध किया गया है. ताकि ठंड पर थोड़ा काबू पाया जा सके. इसके साथ ही डॉ. परमार ने कहा की बदलते मौसम में की गई लापरवाही स्वास्थ्य को बिगाड़ सकती है, इसलिए हमें ठंड से बचाव के लिए अपने शरीर को पूरी तरह से कवर करके रखना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details