हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कृषि कानूनों को लेकर रतनलाल कटारिया ने भूपेंद्र हुड्डा पर कसा तंज - केंद्रीय राज्यमंत्री रतनलाल कटारिया बयान हुड्डा

कृषि कानूनों को लेकर केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री रतनलाल कटारिया ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. कटारिया ने राहुल गांधी को लेकर भी बड़ा बयान दिया है.

ratan lal kataria latest statement
ratan lal kataria latest statement

By

Published : Oct 12, 2020, 8:29 AM IST

यमुनानगर: अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले केंद्रीय राज्य जल शक्ति मंत्री रतनलाल कटारिया ने कृषि कानूनों को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि जब कांग्रेस सरकार में नए कृषि कानूनों के लिए कमेटी बनाई गई थी तो हुड्डा उसके चेयरमैन थे और पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह उसके सदस्य थे. जब अब केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने उन्हीं कानूनों को लागू कर दिया है तो आखिर हुड्डा इसका का विरोध क्यों कर रहे हैं.

कटारिया ने कहा कि आज वही लोग सोनिया गांधी और राहुल गांधी के इशारे पर हुड्डा, कैप्टन अमरिंदर सिंह और अशोक गहलोत कह रहे हैं कि हम इन कानूनों को संसद से हटाकर ही दम लेंगे. कटारिया ने कहा कि जो कानून एक बार राष्ट्रपति पास कर देते हैं. उसके बाद किसका अधिकार है कि उसे रद्द करवा दें.

कृषि कानूनों को लेकर रतनलाल कटारिया ने भूपेंद्र हुड्डा पर कसा तंज

वहीं उन्होंने कहा कि यदि आने वाले 15-20 सालों में कानून में बदलाव की जरूरत पड़ती है तो देश की जनता इस बारे में अपनी राय दे सकती है. कटारिया ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि वे कांग्रेस को नीचे ले जाने का काम कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-पर्वतारोही रोहताश खिलेरी ने हिमाचल का माउंट फ्रेंडशिप पर्वत किया फतेह

ABOUT THE AUTHOR

...view details