हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बेखौफ बदमाश ! देखें किस तरह घर के बाहर बैठी वृद्ध से बाइक सवारों ने की स्नेचिंग - yamunanagar crime news

यमुनानगर के आईटीआई के नजदीक लेबर कॉलोनी में धूप में बैठी वृद्ध महिला के कानों से मोटरसाइकल सवार युवक बालियां झपट कर फरार हो गए. ये वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.

yamunanagar snatching cctv
yamunanagar snatching cctv

By

Published : Jan 30, 2020, 5:35 PM IST

यमुनानगर: जिले में चोरों का आतंक जारी है. चोर लगातार बुजुर्गों को निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला यमुनानगर के आईटीआई के नजदीक बनी लेबर कॉलोनी का है.

यहां एक वृद्ध महिला के कानों की बाली झपटकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गआ. मिली जानकारी के अनुसार ये युवक वृद्धा महिला से किसी का पता पूछने के बहाने पास आए. महिला उस समय अपने घर के बाहर धूप में बैठी थीं.

देखें किस तरह घर के बाहर बैठी वृद्ध से बाइक सवारों ने की स्नेचिंग.

ये भी पढ़ें: पंचकूलाः एजेएल और मानेसर लैंड स्कैम मामले में विशेष सीबीआई अदालत में हुई सुनवाई

एक लड़का महिला के पास आया और उन्हें बातों में उलझाकर महिला के कान से बालियां झपट कर फरार हो गया. स्नेचिंग की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गयी. पीड़ित द्वारा वारदात की सूचना पुलिस को दी गयी. जिसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे में कैद बदमाशों की फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है.

गांधी नगर चौकी इंचार्ज अनिल राणा का कहना है कि पीड़िता के द्वारा शिकायत मिल चुकी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है. उम्मीद है कि जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- नेता प्रतिपक्ष के वार पर डिप्टी सीएम का पलटवार, बोले- 10 साल के कार्यकाल में नहीं सुनी जनता की

ABOUT THE AUTHOR

...view details