यमुनानगर:22 जून को यमुनानगर के बिलासपुर बस स्टैंड पर रोडवेज की बस में अचानक आग लगने के मामले का एक सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. दरअसल बस के जलने की घटना के बाद इसके पीछे शॉर्ट सर्किट को कारण बताया जा रहा था लेकिन इस वायरल वीडियो ने पूरी कहानी बदल दी है.
रोडवेज की बस में आग लगी नहीं थी लगाई गई थी!, CCTV से हुआ बड़ा खुलासा - cctv
यमुनानगर में 3 दिन पहले एक रोडवेज की बस जलकर राख हो गई थी. इस बस में कोई सवार नहीं था और बस जब स्टैंड पर खड़ी थी तब इसमें आग लगी. अब एक वीडियो सामने आया है जिसके आधार पर एक व्यक्ति पर आग लगाने का आरोप लगाया जा रहा है.
इस वीडियो के अनुसार शॉर्ट सर्किट नहीं बल्कि एक व्यक्ति द्वारा उस बस में आग लगाई गई थी. जिसके बाद चंद मिनटों में बस जलकर खाक हो गयी थी. इस वीडियो में खाली बस में एक व्यक्ति चढ़ा और बस में कुछ फेंका और कुछ सेकेंड बाद पिछले दरवाजे से उतर गया जिसके बाद बस में आग लग गई.
आग लगाते ही वो व्यक्ति बस से निकल कर तेज रफ्तार के साथ फरार हो गया. फिलहाल सीसीटीवी वीडियो को पुलिस पूरी तरह खंगाल रही है और वीडियो में दिख रहे इस शख्स की तलाश कर रही है. अब देखना होगा कि इस सीसीटीवी वीडियो के सामने आने के बाद क्या कारवाई होती है.