यमुनानगर:जिले में 28 वर्षीय महिला से शादी का झांसा देकर 30 वर्षीय युवक दो साल तक दुष्कर्म करता रहा. महिला एक बच्चे की मां और तलाकशुदा है. जब महिला ने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने उसको जान से मारने की धमकी दी. महिला पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.
पुलिस को दी शिकायत में महिला ने बताया कि वह कुछ समय पहले उसके संपर्क में 30 वर्षीय युवक आया. धीरे-धीरे बातचीत होने लगी. आरोपी ने उसको कहा कि वह उसके साथ शादी करेगा. वह उस पर विश्वास कर बैठी. वह उसके साथ दो साल से रिलेशनशिप में रह रही थी. वह शादी का झांसा देकर उसके साथ मर्जी के बिना दो साल से गलत काम कर रहा था.