हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

14 साल की लड़की से पड़ोसी दंपती करवाते थे जिस्मफिरोशी, ऐसे हुआ उनकी काली करतूत की पर्दाफाश - यमुनानगर क्राइम न्यूज

कई महीनों से एक दंपती एक 14 साल की लड़की को बहला फुसलाकर उससे गलत काम करवाते थे. उस लड़की को वो दंपती धमकाते भी थे, पड़ोसियों की इस करतूत का खुलासा तब हुआ जब लड़की पांच महीने की गर्भवती हो गई.

yamunanagar teen girl molestation, यमुनानगर किशोरी शोषण
14 साल की लड़की से पड़ोसी दंपती करवाते थे जिस्मफिरोशी

By

Published : Apr 15, 2021, 7:41 PM IST

यमुनानगर:जिला यमुनानगर की एक कॉलोनी में 14 वर्षीय किशोरी के साथ जबरन जिस्मफिरोशी का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि किशोरी को एक महिला अपने साथ लेकर जाती थी और उसे अनजान लड़के के साथ कमरे में बंद कर देती थी. इस तरह से वह हर रोज किशोरी को लेकर अलग-अलग जगहों पर जाती और उसे लड़कों के साथ कमरे में रखती. जो उसके साथ गलत काम करते थे. अब किशोरी गर्भवती हुई, तो परिजनों को पता लग गया.

पुलिस को दी शिकायत के मुताबिक, लड़की का परिवार शहर के दूसरे एरिया में रहते थे. पिता एक प्लाइवुड फैक्ट्री में नौकरी करता है. उनकी 14 वर्षीय बेटी की तबीयत कुछ दिनों से खराब चल रही है. कुछ गलत होने का शक होने पर बेटी से बात की तो राज खुला.

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद: 600 ग्राम अफीम के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार

पड़ोस की महिला करवाती थी गलत काम

किशोरी ने बताया कि उनके मकान के साथ किराये के मकान में महिला रहती थी. जो उससे ये गलत काम करवाती थी. किशोरी ने बताया कि वो महिला उसे अपने साथ लेकर जाती थी और गलत काम कराती थी. माता-पिता के काम पर जाने के बाद किशोरी को महिला अपने घर बुला लेती थी.

कई महीनों तक होता रहा शोषण

पति के साथ महिला उसे घुमाने के बहाने अलग-अलग जगहों पर लेकर जाते थे. इस दौरान लड़कों को बुलाकर उसके साथ गलत काम कराते थे. कई महीने से ऐसा चल रहा था. दोपहर को जब किशोरी के माता पिता काम पर जाते थे, तो आरोपी दंपती किशोरी को साथ लेकर निकल जाते थे और शाम को घर छोड़ जाते थे.

ये भी पढ़ें:फतेहाबाद में 1 किलो 540 ग्राम अफीम के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

पीड़ित लड़की का कहना है कि आरोपी दंपती लड़की को धमकाते भी थे. उसके साथ हो रहे गलत काम के बारे में किसी को बताने पर उसे जान से मारने की धमकी देते थे. अब किशोरी पांच माह की गर्भवती है. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details