हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फतेहाबाद में पराली जलाने पर दो किसानों के खिलाफ केस दर्ज

फतेहाबाद में धान की पराली जलाने को लेकर दो किसानों के खिलाफ केस दर्ज किए गए हैं. बताया जा रहा है कि भिरडाना गांव के किसानों द्वारा पराली में आग लगाई गई थी. जिसके चलते कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

By

Published : Oct 9, 2020, 7:02 PM IST

Case filed against two farmers for burning straw in Fatehabad
फतेहाबाद में पराली जलाने पर दो किसानों के खिलाफ मामला दर्ज

फतेहाबाद: धान की पराली जलाने को लेकर लगातार किसानों पर कार्रवाई की जा रही है. फतेहाबाद की सदर पुलिस ने कृषि विभाग के एडीओ की शिकायत पर दो केस दर्ज कर तीन किसानों को पराली जलाने के मामले में नामजद किया है. बताया जा रहा है कि भिरडाना गांव के किसानों द्वारा पराली में आग लगाई गई थी. जिसके चलते कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा किसानों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया.

फतेहाबाद में पराली जलाने पर दो किसानों के खिलाफ केस दर्ज

फतेहाबाद के डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि कृषि विभाग के अधिकारियों की शिकायत पर पुलिस ने दो मामले दर्ज किए हैं. उन्होंने बताया कि धान की पराली नहीं जलाने के आदेश जारी किए गए हैं. लेकिन इसके बावजूद भी किसानों द्वारा पराली जलाई जा रही है. उन्होंने बताया कि फिलहाल दो किसानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. डीएसपी ने बताया कि ये कार्रवाई आगे भी ऐसे ही जारी रहेगी.

ये भी पढ़ें:अंबाला की इस जांबाज अफसर को मिला युद्ध सेवा पदक, की थी विंग कमांडर अभिनंदन की मदद

ABOUT THE AUTHOR

...view details