यमुनानगर:स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के कर्मचारी के गबन की सजा उपभोक्ता भुगत रहे हैं. जीवन भर की जमापूंजी गंवा दी, अब उसे वापस लेने के लिए कभी बैंक, तो कभी पुलिस के चक्कर काट रहे हैं. कई माह चक्कर काटने के बाद अब शहर यमुनानगर थाना पुलिस ने बैंक कर्मियों व दो अन्य पर केस दर्ज किया है.
ये मामला शांति कॉलोनी निवासी सुशीला की शिकायत पर दर्ज हुआ. उनके खाते से 17 लाख रुपये बैंक कर्मचारी ने अपने परिवार के लोगों के खाते में ट्रांसफर किए. सुशीला देवी के पिता जाति राम अंबाला में इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन से वर्ष 2013 में सेवानिवृत्त हुए थे. उनका अंबाला में एसबीआई में खाता था. एक अन्य खाता एसबीआई नाहरपुर में है.
इनमें उन्होंने सेवानिवृत्ति के बाद करीब 30 लाख रुपये जमा कराए थे. कुछ पैसा वह बीच में निकालते भी रहे. जाति राम सत्संग में जाते थे. यहां उनकी बैंक कर्मचारी उन्हेड़ी निवासी राजेश से मुलाकात हो गई थी. इस बीच जाति राम की बेटी सुशीला का तलाक हो गया था. उसे तलाक के बाद चार लाख रुपये मिले थे.
ये भी पढ़ें-पुन्हाना पुलिस ने नशा तस्कर को किया गिरफ्तार, लगभग 23 किलो गांजा बरामद