हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: कार चालक ने पेट्रोल पंप सेल्समैन को मारी टक्कर, घटना सीसीटीवी में कैद - car hits petrol pump salesman yamunanagar

पोंटा साहिब नेशनल हाईवे पर एक पेट्रोल पंप पर अज्ञात कार चालक ने पेट्रोल पंप पर कार्यरत एक सेल्समैन को टक्कर मार दी. जिससे सेल्समैन घायल हो गया.

car hits petrol pump salesman captured in cctv yamunanagar
अज्ञात कार ने पेट्रोल पंप के सेल्समैन को मारी टक्कर, घटना सीसीटीवी में कैद

By

Published : Oct 28, 2020, 10:45 PM IST

यमुनानगर: पोंटा साहिब नेशनल हाईवे पर बहादुरपुर गांव के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर अज्ञात कार सवार बदमाशों द्वारा पेट्रोल पंप के सेल्समैन को टक्कर मारने का मामला सामने आया है. हादसा उस वक्त हुआ जब 2 सेल्समैन तेल डालने वाली मशीन के पास खड़े थे. तभी अचानक एक कार आई और उसने एक सेल्समैन को जबरदस्त टक्कर मारी. जिससे सेल्समैन मशीन पर जा गिरा और उसकी टांग में फ्रैक्चर हो गया.

टक्कर मारकर कार चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. जिसके बाद पेट्रोल पंप संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पेट्रोल पंप संचालक की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

कार चालक ने पेट्रोल पंप सेल्समैन को मारी टक्कर

फिलहाल घायल सेल्समैन का इलाज अस्पताल में चल रहा है. उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. वहीं दूसरी तरफ सीसीटीवी के आधार पर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, लेकिन इस हादसे के बाद यहां स्थित पेट्रोल पंपों पर दहशत का माहौल बना हुआ है.

ये भी पढ़ें:-पंचकूला के माता मनसा देवी गौशाला में पिछले 24 घंटों के अंदर 70 गायों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details