यमुनानगर: पोंटा साहिब नेशनल हाईवे पर बहादुरपुर गांव के पास स्थित एक पेट्रोल पंप पर अज्ञात कार सवार बदमाशों द्वारा पेट्रोल पंप के सेल्समैन को टक्कर मारने का मामला सामने आया है. हादसा उस वक्त हुआ जब 2 सेल्समैन तेल डालने वाली मशीन के पास खड़े थे. तभी अचानक एक कार आई और उसने एक सेल्समैन को जबरदस्त टक्कर मारी. जिससे सेल्समैन मशीन पर जा गिरा और उसकी टांग में फ्रैक्चर हो गया.
टक्कर मारकर कार चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया. जिसके बाद पेट्रोल पंप संचालक ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पेट्रोल पंप संचालक की सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.