यमुनानगर: होली की रात यमुनानगर के रामपुरा टी-प्वाइंट पर तेज रफ्तार कार चालक ने शांति कॉलोनी निवासी 55 साल के रिक्शा चालक राजकुमार को टक्कर मार दी. कार चालक काफी दूर तक घसीटते ले गया. रिक्शा और रिक्शा चालक के कार के साथ सड़क पर घसीटते हुए सड़क से चिंगारियां उठती रहीं, लेकिन कार चालक ने कार नहीं रोकी. क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि टक्कर लगने के बाद भी कार चालक ने ब्रेक नहीं मारी और कार चालक रिक्शा और चालक को घसीटते हुए ले गया.
सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि एक जगह तो इतनी चिंगारियां उठ रही हैं जिसे देख कर लग रहा है कि आग लग गई हो. इस घटनाक्रम के बाद राजकुमार के बेटे रोहित को किसी ने सूचना दी कि उनके पिता का एक्सीडेंट हो गया है. जिसके बाद वह उन्हें अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने रिक्शा चालक को मृत घोषित कर दिया. बता दें कि ये हादसा सिविल अस्पताल यमुनानगर से महज 100 मीटर की दूरी पर हुआ.
माना जा रहा है कि मौके पर ही राजकुमार की मौत हो चुकी थी. राजकुमार के बेटे रोहित ने बताया कि पिता के हादसे का शिकार होने का पता चलते ही वह अस्पताल पहुंचे और पुलिस को शिकायत दी. राजकुमार के बेटे का आरोप है कि पुलिस उन्हें कहा कि जिस कार से एक्सीडेंट हुआ उसका नंबर पता करके लेकर आने के लिए कहा. एक तरफ घर में पिता की मौत पर मातम छाया हुआ था हर कोई रो रहा था दूसरी तरफ सिविल अस्पताल में पिता का शव पड़ा था. तीसरी तरफ वे बाजार में लगे सीसीटीवी चेक करते घूम रहे थे कि जिस कार से एक्सीडेंट हुआ है उसका नंबर पता चल जाए. परिजनों का कहना है कि यह काम पुलिस का था, लेकिन पुलिस ने उन पर थोप दिया.