यमुनानगर: जिले के दादूपुर रोड पर आए दिन सड़क हादसों की खबरें आ रही हैं. बुधवार को खारवन गांव के पास दादूपुर रोड पर एक सड़क हादसा हो गया. इस हादसे में एक कार ने एक फैक्ट्री के मजदूरों को टक्कर मार दी.
दरअसल जेपी प्लाईवुड फैक्ट्री से काम कर मजदूर पैदल वापस लौट रहे थे. तभी दादूपुर की तरफ से एक तेज रफ्तार कार ने फैक्ट्री के दो मजदूरों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक मजदूर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया और दूसरे मजदूर को ट्रामा सेंटर भर्ती करवाया गया. जहां से उसकी गंभीर हालत देखते हुए उसे चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया. मृतक की शिनाख्त 25 वर्षीय झारखंड के डाल्टनगंज निवासी संतोष सिंह और घायल की पहचान 25 वर्षीय उत्तर प्रदेश निवासी पन्नालाल के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें:पलवल में लोगों की सूझबूझ से ATM लूट रही नाकाम, भागे बदमाश