हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर में राशन डिपो के बाहर खड़े लोगों को कार ने कुचला, 10 से 12 लोग घायल - सुल्तानपुर गांव यमुनानगर

शनिवार को यमुनानगर में बड़ा हादसा होने से टल गया. यहां कार ने राशन डिपो को बाहर खड़े लोगों को कुचल (car crushed people in yamunanagar) दिया. इस हादसे में 10 से 12 लोग घायल हो गए.

car crushed people in yamunanagar
car crushed people in yamunanagar

By

Published : Dec 31, 2022, 8:22 PM IST

यमुनानगर: सुल्तानपुर गांव (yamunanagar sultanpur village) में राशन डिपो पर राशन लेने वाले 10 से 12 लोगों को कार सवार युवकों ने टक्कर (car crushed people in yamunanagar) मार दी. इस दौरान 10 से 12 लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए यमुनानगर के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती किया गया. हादसे में घायल हुए दिनेश कुमार ने बताया कि सुल्तानपुर गांव में कई लोग राशन डिपो पर राशन के लिए खड़े हुए थे.

तभी अचानक से एक सफेद रंग की स्विफ्ट कार करीब 150 की स्पीड से आई और 10-12 लोगों को कुचल दिया. गनीमत रही कि इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई, लेकिन कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें उपचार के लिए यमुनानगर के सिविल अस्पताल में लाया गया. घायल ने आरोप लगाया कि कार सवार लोगों ने नशा किया हुआ था. जिस वजह से ये हादसा हुआ. घायलों ने बाताया कि इस हादसे की सूचना पुलिस को दे दी गई है.

ये भी पढ़ें- सोनीपत में नशा मुक्ति केंद्र संचालक की धारदार हथियार से हत्या, आठ लोगों के खिलाफ केस दर्ज

हादसे के दौरान कुछ लोगों को मामूली चोटें आई. जिनको प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई और कुछ का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं थाना छप्पर पुलिस ने इस घटना में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. यमुनानगर पुलिस के मुताबिक घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी की जांच की जा रही है. ताकि कार का कोई सुराग लग सके. इसके अलावा लोगों से भी पूछताछ जारी है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details