हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: घर के बाहर खड़ी कार को शरारती तत्वों ने किया आग के हवाले

यमुनानगर में गुरुवार रात कुछ शरारती तत्वों ने एक कार में तोड़फोड़ की और उसे आग के हवाले कर दिया. जब तक कार मालिक तो पता चला तब तक पूरी कार जलकर राख हो गई.

car burn to fire in yamunanagar
car burn to fire in yamunanagar

By

Published : Sep 18, 2020, 4:25 PM IST

यमुनानगर:लक्ष्मी नगर इलाके में घर के बाहर खड़ी कार में आग लगने का मामला सामने आया है. देर रात कुछ शरारती तत्वों ने पहले तो कार में जमकर तोड़फोड़ की और बाद में कार को आग के हवाले कर दिया.

घर के बाहर खड़ी कार को शरारती तत्वों ने किया आग के हवाले, देखें वीडियो

देखते ही देखते आग ने पूरी कार को आगोश में ले लिया और कार जलकर राख हो गई. कार मालिक ने तुरंत ही फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचित किया. दमकल विभाग ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें-अंबाला में ओवरलोड वाहन गिरोह ने महिला IAS पर किया जानलेवा हमला

प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पुलिस को इसकी शिकायत दे दी गई है. ऐसा नहीं है कि शरारती तत्वों द्वारा यमुनानगर में अपराध का ये कोई पहला मामला है. यमुनानगर में आए दिन ऐसे ही मामले सामने आते रहते हैं. पुलिस लगातार प्रयास कर रही है कि ऐसे शरारती तत्वों पर लगाम लगाई जाए, लेकिन अपराधी बाज नहीं आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details