यमुनानगर: नेशनल हाईवे पर छछरौली के बिजली विभाग ऑफिस के पास तेज रफ्तार ट्रक ने ओवरटेक करते वक्त कार को साइड मार दी. जिसकी वजह से कार सड़क किनारे झाड़ियों में जा गिरी. गनीमत रही कि हादसे में कार ड्राइवर बाल-बाल बच गया.
घटना उस वक्त हुई जब प्रवीण कुमार नाम का युवक यमुनानगर से अपने गांव की तरफ कार से लौट रहा था. रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने कार को ओवरटेक करने की कोशिश की. इस दौरान ट्रक कार को साइड मारते हुए चला गया.