यमुनानगर:जिले में आज हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर नजर आए. ये सभी मजदूर पिछले कई दिनों से जम्मू कश्मीर, पंजाब और चंडीगढ़ से चलकर यमुनानगर पहुंचे हैं. प्रवासी मजदूरों को यमुनानगर के अलग-अलग शेल्टर होम में रखा गया है. जहां उनके खाने पीने की व्यवस्था की गई है.
हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जिले के अधिकारियों के साथ मजदूरों के लिए बनाए गए शेल्टर होम की व्यवस्था देखी. इस दौरान कई रोडवेज बसों के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को रवाना किया.
शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि इतनी भारी संख्या में यमुनानगर पहुंचे इन मजदूरों में से अधिकतर मजदूर जम्मू और पंजाब के हैं. उन्होंने कहा कि वहां की सरकारों ने इनपर कंट्रोल नहीं किया. जिसके चलते अब वो यमुनानगर पहुंचे हैं. जहां से इन्हें इनके राज्यों में भेजने की व्यवस्था की जा रही है.