हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुनानगर: कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने प्रवासी मजदूरों से की मुलाकात - कंवरपाल गुर्जर शिक्षा मंत्री यमुनानगर

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जिले के अधिकारियों के साथ मजदूरों के लिए बनाए गए शेल्टर होम की व्यवस्था देखी. इस दौरान कई रोडवेज बसों के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को रवाना किया.

cabinet minister kanwarpal gurjar meets migrant laborers in yamunanagar
cabinet minister kanwarpal gurjar meets migrant laborers in yamunanagar

By

Published : May 18, 2020, 9:16 PM IST

यमुनानगर:जिले में आज हजारों की संख्या में प्रवासी मजदूर नजर आए. ये सभी मजदूर पिछले कई दिनों से जम्मू कश्मीर, पंजाब और चंडीगढ़ से चलकर यमुनानगर पहुंचे हैं. प्रवासी मजदूरों को यमुनानगर के अलग-अलग शेल्टर होम में रखा गया है. जहां उनके खाने पीने की व्यवस्था की गई है.

हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने जिले के अधिकारियों के साथ मजदूरों के लिए बनाए गए शेल्टर होम की व्यवस्था देखी. इस दौरान कई रोडवेज बसों के माध्यम से प्रवासी मजदूरों को रवाना किया.

कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने प्रवासी मजदूरों से की मुलाकात

शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि इतनी भारी संख्या में यमुनानगर पहुंचे इन मजदूरों में से अधिकतर मजदूर जम्मू और पंजाब के हैं. उन्होंने कहा कि वहां की सरकारों ने इनपर कंट्रोल नहीं किया. जिसके चलते अब वो यमुनानगर पहुंचे हैं. जहां से इन्हें इनके राज्यों में भेजने की व्यवस्था की जा रही है.

उन्होंने कहा कि अभी तक 9 हजार से ज्यादा मजदूरों को विभिन्न माध्यमों से उनके राज्य भेज दिया गया है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि जो मजदूर जहां हैं, वहीं रुके रहें. क्योंकि उस स्थान पर उनका रजिस्ट्रेशन वहां की प्रशासन करेगी.

उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों के पलायन के चलते अन्य जिलों के मजदूरों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.वहीं प्रशासनिक अधिकारियों को भी दिक्कतें आ रही हैं. उन्होंने जानकारी दी कि केंद्र सरकार 3000 ट्रेनों की व्यवस्था की है. जो राज्य जितनी ट्रेनें मांग रहा है, उसी के हिसाब से वहां व्यवस्था की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:अंबाला: हरियाणा-यूपी सीमा पर पहुंची प्रवासी श्रमिकों की बसों को यूपी प्रशासन ने वापस लौटाया

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details