हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कांग्रेस के 40 लाख देने पर कैबिनेट मंत्री का तंज कहा- कांग्रेस तिजोरी खोले - यमुनानगर की खबर

हरियाणा कांग्रेस ने प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए 40 लाख रुपये दिए हैं. इस पर कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि ये पैसा कम है. कांग्रेस को अपनी तिजोरी खोलनी चाहिए.

cabinet minister kanwarpal gurjar comments on congress donation for migrant fair
cabinet minister kanwarpal gurjar comments on congress donation for migrant fair

By

Published : May 16, 2020, 1:13 PM IST

यमुनानगर:हरियाणा कांग्रेस ने प्रदेश सरकार को 40 लाख रुपये दिए हैं और ये कहा गया कि ये पैसे सीएम कोरोना रिलीफ फंड के लिए नहीं, बल्कि प्रवासी मजदूरों को घर भेजने के लिए दिए गए हैं. इस पर अब सियासत शुरू हो गई है. हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि उन्होंने जो पैसा भी दिया, उसका स्वागत करते हैं.

'कांग्रेस तिजोरी खोले'

कांग्रेस बहुत बड़ी पार्टी है और पार्टी के हिसाब से 40 लाख रुपये कम हैं. ऐसे में उन्हें और ज्यादा पैसे इकठे करके देने चाहिए. इस समय प्रदेश को पैसे की बहुत जरूरत है. कांग्रेस थोड़ी तिजोरी और खोले, और सहयोग करे.

वीडियो पर क्लिक कर जानें क्या कहा कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने

कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि अभी सोनिया गांधी ने एक बयान दिया था कि मजदूरों का सारा किराया हम देंगे. मेरे खयाल से तो कई करोड़ का खर्चा है. इसमें 40 लाख से तो कुछ बात बनने वाली नहीं है. जिस प्रकार से मैंने एक वीडियो देखा सोशल मीडिया पर, पंजाब से प्रवासी मजदूर जा रहे थे, तो उस समय एक विधायक हैंड बिल बांट रहा था और सब को बताया जा रहा था कि सारा खर्चा सोनिया गांधी ने दिया. ये गलत है.

ये भी पढ़ें:- पड़ताल: लॉकडाउन में चारे की कमी ने तोड़ी डेयरी उद्योग की कमर, आधा दूध दे रहे पशु

सरकार ने पहले ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि 85 प्रतिशत पैसा केंद्र सरकार और 15 प्रतिशत राज्य सरकार देगी. किसी से कोई भी खर्चा नहीं लिया. हरियाणा में जितने भी प्रवासी हैं. उनसे एक भी पैसा नहीं लिया गया. अभी भी जो लोग बचे हैं. उनको भी उनके घर भेजा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details