हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अगर IAS रानी नागर कोई शिकायत देती हैं तो कार्रवाई की जाएगी- कंवरपाल

रानी नागर के इस्तीफे पर हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उनके इस्तीफा का कारण व्यक्तिगत है. अगर वो कोई शिकायत देती हैं तो जरूर कार्रवाई की जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

cabinet minister kanwar par gurjar
cabinet minister kanwar par gurjar

By

Published : May 6, 2020, 8:51 PM IST

यमुनानगर:हरियाणा में महिला आईएएस रानी नागर के इस्तीफे को लेकर सियासत शुरु हो गई है. कांग्रेस और विपक्षी दल इस मुद्दे पर बयान-बाजी कर सरकार को घेर रहे है. वहीं इस मामले में अब कैबिनेट मंत्री कवंरपाल गुर्जर ने भी विपक्षियों पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछली सरकारों को अपेक्षा इस सरकार में महिलाएं सुरक्षित है. सरकार महिलाओं के सम्मान के प्रति संवेदनशील है. यदि महिला अधिकारी कोई शिकायत करती है तो निश्चित रूप से उस पर कारवाई की जाएगी.

साथ ही कैबिनेट मंत्री कवंरपाल गुर्जर ने कहा कि देखिए इस प्रकार की कोई भी बात पूरे प्रदेश से हमारे सामने आज तक नहीं आई है. आईएएस की तो क्या आम जनता की भी नहीं है. जितनी सुरक्षित महिलाएं सरकार के राज में है. पहले किसी के राज में नहीं रही.

कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि रानी नागर की कोई व्यक्तिगत समस्या है. अगर वो किसी के खिलाफ शिकायत देती है. निश्चित तौर से उसकी जांच करवाई जाएगी और उस पर कार्रवाई की जाएगी. लेकिन अगर वे इस्तीफा देना चाहती है और अगर उनकी कोई अपनी निजी समस्या है तो बात अलग है. इसकी जानकारी उनको होगी.

ये भी पढ़ें:- Etv भारत पर लॉकडाउन के बीच ओलंपिक खिलाड़ी योगेश्वर दत्त ने दी फिटनेस टिप्स

प्रदेश में किसी को इस प्रकार की छूट नहीं है कि कोई किसी को परेशान करे. चाहे वो आम महिला हो या ऑफिसर. सरकार महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए संवेदनशील है. जिस प्रकार से महिला थाने बनाए गए महिलाएं. अपनी कोई भी शिकायत हो वहां दे सकती हैं. पहले महिलाएं थाने में अपनी शिकायत नहीं कह पाती थीं लेकिन महिला थाने बनने से वो अपनी बात खुलकर रख पाती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details